मांडल में नेशनल हाईवे-48 पर शुक्रवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया। शाहपुरा तिराहे से आगे हाईवे पर खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार ट्रक जा टकराया। इस दुर्घटना में चलते ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे की है। सूचना मिलते ही हाईवे एंबुलेंस और मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान बिहार राज्य के मतया खास निवासी ललन प्रसाद पुत्र कपिल प्रसाद (40) के रूप में हुई है। शव को मांडल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण सामने से आ रहे ट्रकों की तेज रोशनी थी। तेज चमक के कारण चालक को आगे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे वह सीधे उससे जा टकराया।
सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों को सड़क किनारे हटवाया और यातायात सुचारु कराया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय हाईवे पर बिना पार्किंग लाइट के ट्रक खड़े रहने से ऐसी दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर सख्त नियंत्रण की आवश्यकता पर जोर दिया।






