Home » राजस्थान » अलवर में पिकअप ने दो भाइयों को कुचला, मौत:बुआ से मिलकर लौट रहे थे; दोनों की एक साल पहले ही हुई थी शादी

अलवर में पिकअप ने दो भाइयों को कुचला, मौत:बुआ से मिलकर लौट रहे थे; दोनों की एक साल पहले ही हुई थी शादी

अलवर-बहरोड़ रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई खैरथल के रसगन में बुआ से मिलकर खुद के गांव खरखड़ी नारायणपुर लौट रहे थे। घटना गुरुवार शाम ततारपुर थाना क्षेत्र की है।

परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश बावरिया (22) और प्रमोद बावरिया (21) नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरखड़ी घड़ी गांव के रहने वाले थे। दोनों गुरुवार को अपनी बुआ के घर खैरथल के रसगन गांव गए थे। दोनों गुरुवार देर शाम वापस लौट रहे थे।

इस दौरान ततारपुर चौराहे से करीब एक किलोमीटर दूर बानसूर रोड पर बलदेव सरस डेयरी के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ततारपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, वहां से उसे अलवर रेफर कर दिया और अलवर से डॉक्टर ने जयपुर रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंचे।
घटना की सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंचे।

एक साल पहले ही हुई थी शादी

दोनों मृतक चचेरे भाई थे और मजदूरी करने के साथ-साथ खेती-बाड़ी में भी हाथ बंटाते थे। दोनों की नवंबर 2024 में ही शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश की पत्नी तीन महीने की प्रेग्नेंट है।

घटना की सूचना मिलते ही ततारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को जब्त लिया। वहीं हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। दो भाइयों की मौत होने से पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार सदमे में है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक