अलवर-बहरोड़ रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई खैरथल के रसगन में बुआ से मिलकर खुद के गांव खरखड़ी नारायणपुर लौट रहे थे। घटना गुरुवार शाम ततारपुर थाना क्षेत्र की है।
परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश बावरिया (22) और प्रमोद बावरिया (21) नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरखड़ी घड़ी गांव के रहने वाले थे। दोनों गुरुवार को अपनी बुआ के घर खैरथल के रसगन गांव गए थे। दोनों गुरुवार देर शाम वापस लौट रहे थे।
इस दौरान ततारपुर चौराहे से करीब एक किलोमीटर दूर बानसूर रोड पर बलदेव सरस डेयरी के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ततारपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, वहां से उसे अलवर रेफर कर दिया और अलवर से डॉक्टर ने जयपुर रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।

एक साल पहले ही हुई थी शादी
दोनों मृतक चचेरे भाई थे और मजदूरी करने के साथ-साथ खेती-बाड़ी में भी हाथ बंटाते थे। दोनों की नवंबर 2024 में ही शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश की पत्नी तीन महीने की प्रेग्नेंट है।
घटना की सूचना मिलते ही ततारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को जब्त लिया। वहीं हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। दो भाइयों की मौत होने से पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार सदमे में है।






