Poola Jada
Home » राजस्थान » रात को गश्त पर निकले पुलिस कमिश्नर:संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग, नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

रात को गश्त पर निकले पुलिस कमिश्नर:संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग, नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

जोधपुर पुलिस ने शहरभर में अपराध व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार की रात सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शाम और रात्रिकालीन गश्त के दौरान पांच बत्ती सर्किल पर खुद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश गश्त पर निकले। उन्होंने अधिकारियों व पुलिस बल को डी-ब्रीफ किया।

शाम 7 बजे से चले अभियान में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली गई। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों व नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने राजकॉप ऐप की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान भी किए और पर्चा ‘बी’ भरा।

बिना नंबर की और कार के कांच पर काली शीट पर किया चालान पुलिस ने रात्रिकालीन अभियान में बिना नंबरी व काला शीशा लगे वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालान किए। साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ड्राइवरों को भी नहीं छोड़ा गया।

पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्र में सभी थानाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए कि रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री रोकी जाए। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर 60 पुलिस एक्ट, नशे में वाहन चलाने वालों पर 185 एमवी एक्ट, तेज गति व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर 184 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।

288 संदिग्ध वाहनों की जांच की पुलिस के अनुसार जोधपुर के दोनों जिलों में 288 संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। 140 व्यक्तियों के फोटो राजकॉप ऐप से मिलाए गए। इनमें से 5 संदिग्ध व्यक्तियों पर पर्चा ‘बी’ भरा गया।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 3 लोगों पर कार्रवाई, नशे में गाड़ी चलाने वाले 13 चालकों पर 185 एमवी एक्ट के तहत चालान, 4 काला शीशा लगे वाहन, 3 तीन-सवारी वाहनों और 21 वाहनों पर अन्य एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी तरह की गैरकानूनी, अनैतिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100/112 या व्हाट्सएप नंबर 9530440800 पर दें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में