Home » राजस्थान » पुलिस थाना खोह नागोरियान द्वारा गिरफ्तार किया गया पच्चीस हजार रूपये का इनामी बदमाश

पुलिस थाना खोह नागोरियान द्वारा गिरफ्तार किया गया पच्चीस हजार रूपये का इनामी बदमाश

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना खोह नागोरियान पर दर्ज अभियोग संख्या 614/2025 धारा 137(2),65 (1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित आरोपी फैजान की गिरफ्तारी बाबत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (RPS) के सुपरवीजन में आदित्य पूनिया (RPS) सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व मे ओमप्रकाश मातवा (पु०नि०) थानाधिकारी पुलिस थाना खोह नागोरियान मय जाप्ता के टीम का गठन किया गया था।

गठित टीम

ओमप्रकाश मातवा (पु०नि०) थानाधिकारी पुलिस थाना खोह नागोरियान मय जाप्ता को महिला अत्याचार जैसे गंभीर अपराध में वांछित आरोपी फैजान की गिरफ्तारी बाबत सतत व निरंतर तलाश बाबत शीघ्र गिरफ्तारी बाबत पाबंद किया गया था।

विशेष विवरणः-

ओमप्रकाश मातया (पु०नि०) थानाधिकारी मय घटित टीम मुकेश कुमार उनि, सुमनेश कानि 9385, आसिफ कानि 9933, हरेन्द्र कानि 11385, रामावतार 12298 द्वारा महिला अत्याचार के अपराध की गंभीरता को देखते हुए घटना के आरोपी फैजान पुत्र निसार खान निवासी ए-33 रवि विहार मदिना नगर पुलिस थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर पूर्व, राज० की तलाश आरोपी के अपने निवास स्थान से रूहपोश होने पर संभावित स्थानो पर तलाश की गयी, लेकिन आरोपी की पतारसी नही चल पायी। प्रकरण में आरोपी फैजान की तलाश सतत व निरंन्तर की गयी, आरोपी की सतत व निरंन्तर तलाश किये जाने के दौरान आरोपी फैजान पुत्र निसार खान को शास्त्री नगर से दस्तयाब किया जाकर आरोपी के विरूद्ध दर्ज अभियोग मे गिरफतार किया गया। गिरफ़्तारी आरोपी फैजान पुत्र निसार खान निवासी ए-33 रवि विहार मदिना नगर पुलिस थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर पूर्व, राज० से अनुसंधान से पाया कि आरोपी चार माह पूर्व दर्ज पुलिस थाना जामडोली जिला जयपुर पूर्व के चर्चित मीणा पालडी मर्डर केस में फरार था। गिरफतार आरोपी फैजान पुत्र निसार खान निवासी ए-33 रवि विहार मदिना नगर पुलिस थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर पूर्व, राज० पर उपरोक्त मर्डर केस में कुल 25 हजार रूपये के इनाम की घोषण की गयी थी तथा आरोपी की सतत तलाश की जा रही थी।

गठित टीम

घटना में शरीक वांछित आरोपीगणो की दस्तयाबी बाबत ओमप्रकाश मातवा, पुनि. के नेतृत्व मे निम्न टीम का गठन किया गयाः-

1.  मुकेश कुमार उनि

2 सुमनेश कानि 9385

3.आसिफ कानि 9933

4.  हरेन्द्र कानि 11385

5 रामावतार कानि 12298

गिरफ्तार मुल्जिम का विवरण :-

1. फैजान पुत्र  निसार खान निवासी ए-33 रवि विहार मदिना नगर पुलिस थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर पूर्व, राज०।

अहम भूमिकाः-

उपरोक्त इनामी अपराधी की गिरफतारी में पुलिस थाना खोह नागोरियान की स्पेशल टीम से आसिफ कानि 9933, हरेन्द्र कानि 11385, रामावतार कानि 12298 की अहम भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद