Home » राजस्थान » चूरू पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब ठेके पर फायरिंग का मास्टरमाइंड, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हार्डकोर क्रिमिनल कपिल पंडित गिरफ्तार

चूरू पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब ठेके पर फायरिंग का मास्टरमाइंड, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हार्डकोर क्रिमिनल कपिल पंडित गिरफ्तार

चूरू ज़िला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 09 अक्टूबर को कस्बा राजगढ़ में सांखू फाटक पर स्थित एक शराब के ठेके पर फायरिंग की घटना हुई थी। यह फायरिंग दहशत फैलाने और शराब ठेके में हिस्सेदारी लेने के उद्देश्य से दो अज्ञात युवकों द्वारा सेल्समैन पर की गई थी। इस मामले में पुलिस थाना राजगढ़ में प्रकरण दर्ज किया गया था और तफ्तीश सुरेश कुमार को सौंपी गई थी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ किशोरीलाल, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त राजगढ़ अभिजीत पाटिल के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी राजगढ़ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने की योजना में शामिल और सहयोग करने वाले मुल्जिम प्रवीण उर्फ खच्चर और धनराज उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया। साथ ही, एक अन्य सहयोगी को भी निरुद्ध किया गया।
मास्टरमाइंड और गैंग कनेक्शन का खुलासा
गिरफ्तार मुल्जिमों से गहनता से पूछताछ के बाद इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड सामने आया। यह मास्टरमाइंड राजगढ़ का हार्डकोर क्रिमिनल कपिल कुमार शर्मा उर्फ कपिल पंडित है। कपिल पंडित पर हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण जैसे दर्जनों संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व सम्पत नेहरा गैंग का मुख्य सदस्य है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कपिल पंडित वर्तमान में किसी आपराधिक मामले में जिला जेल भिवानी में सजा काट रहा है, ने अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का भय दिखाकर राजगढ़ के ठेकेदारों से हिस्सेदारी लेने के लिए यह फायरिंग करवाई थी।
कपिल पंडित ने भिवानी जेल में बंद रहे विकास उर्फ पोपट निवासी लोहारू के मार्फत अपने गुर्गों से सांखू फाटक पर फायरिंग करवाई थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने माननीय न्यायालय से वारंट प्राप्त किया और हार्डकोर मुल्जिम कपिल कुमार शर्मा पुत्र विमल कुमार शर्मा (26) निवासी बेवड थाना हमीरवास को जिला जेल भिवानी से गिरफ्तार किया। आज शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस द्वारा इस प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद