जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर दिगंत आनन्द के निर्देशानुसार भरतपुर पुलिस ने संगठित अपराधों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह के पाँच सदस्यों को बापर्दा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त शहर पंकज यादव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मथुरागेट मदनलाल मीना और प्रभारी डीएसटी मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि पुलिस टीम को कॉलेज ग्राउंड में कुछ युवकों के लूट या डकैती की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेर कर आरोपी जगत सिंह जाट (19), प्रशान्त जाट (21) निवासी गिरसै थाना सदर डीग, हरेन्द्र सिह जाट (20) निवासी पैधौर नगला खान थाना कुम्हेर, नितिन जाट (20) निवासी नैवाडा थाना हलैना व रोहित जाट (22) निवासी आनन्द नगर थाना कोतवाली सेवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।
आरोपियों के खिलाफ थाना मथुरागेट पर आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। गहन पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने भरतपुर शहर और डीग ज़िले की 4 लूट और डकैती वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
● 1 अक्टूबर को जवाहर नगर थाना मथुरागेट क्षेत्र में एक किराना व्यापारी को घर लौटते समय गोली मारकर लूट के प्रयास की वारदात। व्यापारी गोली से बाल-बाल बच गया था।
● डीग ज़िले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में 20 अक्टूबर को किराना व्यापारी से लूट, 20-25 दिन पहले कुम्हेर अनाज मंडी के व्यापारी से सब्जी मंडी के पास लूट और कुम्हेर अनाज मंडी से व्यापारी का पीछा कर जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास लूट।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे जनाना हॉस्पिटल पार्किंग में काम करते थे। वहीं अपने साथियों को एकत्रित कर घटना की योजना बनाते थे और रैकी करते थे। वे अपनी पहचान छुपाने के लिए बिना नंबर की गाड़ियों का उपयोग करते थे और वारदात के बाद वापस पार्किंग में छिप जाते थे।
इस महत्वपूर्ण सफलता को थानाधिकारी मथुरागेट मदनलाल मीना और प्रभारी डीएसटी मुकेश कुमार और उनकी टीम ने अंजाम दिया। आरोपियों से और अधिक वारदातों के खुलासे की पूर्ण संभावना है, जिस पर पुलिस गहन अनुसंधान कर रही है।





