केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती व राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर अलवर में शुक्रवार को नेहरू उद्यान से यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर स्वयं शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय वन मंत्री यादव ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई।
केंद्रीय वन मंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ बनाने की संकल्पना को साकर करने की दिशा में ऐसी गौरवशाली युवा पीढी तैयार करना है जो एकता के साथ देश के लिए काम करें। इसके लिए उन्होंने तीन मंत्र दिए — पहला अच्छा स्वास्थ्य, नौजवान सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेकर इस यूनिटी मार्च के माध्यम से संकल्प लें कि एक यूनिट के साथ काम करके नशामुक्त भारत की तरफ आगे बढेंगे। दूसरा अच्छा चरित्र कौशल, युवाओं के पास स्किल होना आवश्यक है बिना स्किल के आगे नहीं बढा जा सकता है। इसके लिए ऐसी युवा पीढी का निर्माण करें जो स्किलयुक्त हो तथा तीसरा नागरिक कर्तव्य, हमारे जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए कि जो जीवन मनुष्य के रूप में हमें मिला है उसे देश के अच्छे नागरिक के रूप में राष्ट्रीय कर्तव्यों को पूरा करने में समर्पित करें। उन्होंने कहा कि अदम्य दृढता, राष्ट्रभक्ति के प्रेरणास्त्रोत सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर पूरे देश में पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान नशामुक्त भारत, स्वदेशी भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित कराई जा रही है।
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता व अस्मिता की पहचान है। देश को एकता के सूत्र में पिरोने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत की अखण्डता व एकता को बनाने में सभी का योगदान बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों एवं आमजन ने भाग लेकर इस यात्र को सफल बनाया है।
इस दौरान अतिथिगणों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि देकर नमन किया।
———






