Poola Jada
Home » राजस्थान » “गिव-अप” अभियान का उद्देश्य अपात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना से हटाकर वास्तविक जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना है —खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

“गिव-अप” अभियान का उद्देश्य अपात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना से हटाकर वास्तविक जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना है —खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को चूरू जिले में खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दिशा—निर्देश दिए।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने बताया कि प्रदेश के 40 जिलों में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा योजनाओं व विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में उतर कर मुस्तैदी से काम करें। उन्होंने 30 नवंबर तक की समयसीमा निर्धारित करते हुए कहा कि रिक्त दुकानों एवं नवसृजित दुकानों का आवंटन यथाशीघ्र किया जाए। इसी के साथ राशन डीलरों का कमीशन आदि भी समयबद्ध ढंग से वितरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर गिव—अप अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्रों को हटाया जाए ताकि प्रत्येक हकदार व्यक्ति को उसका हक मिल सके। उन्होंने कहा कि चूरू जिले के डीएसओ और सभी ईओ व ईआई किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें।

गोदारा ने कहा कि जिला कलक्टर एनएफएसए अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जोड़ सकते हैं, इसलिए पात्र व वंचित व्यक्तियों को समुचित लाभ सुनिश्चित करें। इसी के साथ 30 नवंबर तक ई—केवासी नहीं करवाने वाले लाभार्थियों का राशन बंद किया जाए।

उन्होंने डीएसओ को राशन की दुकानों पर योजनाओं की जानकारी के पैम्फलेट लगवाने, एनएफएसए के अंतर्गत लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ की जानकारी के साथ ई—केवाईसी व आधार सीडिंग प्रक्रिया की जानकारी देने के निर्देश दिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक