Poola Jada
Home » राजस्थान » शांतिभंग में पकड़ा गया युवक,चोरी का फरार आरोपी निकला:जोधपुर में फैक्ट्री मालिक के घर से चुराए थे 55 हजार नकद और रिवॉल्वर

शांतिभंग में पकड़ा गया युवक,चोरी का फरार आरोपी निकला:जोधपुर में फैक्ट्री मालिक के घर से चुराए थे 55 हजार नकद और रिवॉल्वर

अजमेर जिले की सराना थाना पुलिस ने शांतिभंग में एक युवक को पकड़ा। आईसीजेएस पोर्टल पर चेक किया तो आरोपी जोधपुर के भगत की कोठी थाने का फरार आरोपी निकला। आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज था। इसके बाद सराना पुलिस ने भगत की कोठी जिला जोधपुर आयुक्तालय को सूचना कर सुपुर्द कर दिया।

सराना थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया- राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत शांतिभंग में चिंकल (20) पुत्र लाला बागरिया निवासी बागरिया बस्ती ग्राम टांटोटी को पकड़ा।

जब आरोपी का आईसीजेएस पोर्टल के माध्यम से रिकॉर्ड चेक किया गया तो पुलिस थाना भगत की कोठी जोधपुर आयुक्तालय में प्रकरण संख्या 107/2025 में वांछित चल रहा है। जिस पर पुलिस थाना भगत की कोठी जोधपुर आयुक्तालय से सूचना देकर सुपुर्द किया गया। जोधपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपी चिंकल बागरिया।
गिरफ्तार आरोपी चिंकल बागरिया।

जोधपुर में दर्ज है चोरी का मामला

यूनिवर्सल इंपैक्ट्स के मैनेजर धर्मेश माहेश्वरी ने 11 जून 2025 को जोधपुर के भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी फैक्ट्री के मालिक सुशील तोषनीवाल शादी समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका गए थे। घर बंद पड़ा था। दिन में उनके घर से मोहन राम का फोन आया कि महावीर नगर रेजिडेंसी रोड जोधपुर में चोरी हो गई है।

जब जाकर देखा तो पाया कि मकान के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अन्दर दो दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और कमरे के सब सामान बिखरा हुआ था। वीडियो दिखाया तो पता चला कि आलमारी के लॉकर के बैग भी खाली पड़े और उसमें करीब 55 हजार रुपए नहीं है और रिवाल्वर रखा हुआ था, वह भी नहीं था। इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में