Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे:कंपनियों ने सिलेंडर पर की 5 रुपए की कटौती; घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे:कंपनियों ने सिलेंडर पर की 5 रुपए की कटौती; घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

देशभर में महंगाई के बीच आम लोगों के लिए राहत भले नहीं आई हो, लेकिन होटलों, रेस्टोरेंट्स और कॉमर्शियल गैस का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक छोटी सी राहत जरूर मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 5 रुपए की कमी की है। यह नई दरें शनिवार से लागू हो चुकी हैं। बता दें कि कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं।

19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 5 रुपए सस्ता

राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक राजस्थान में शनिवार से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 5 रुपए कम करने के बाद 1623.50 रुपए की जगह 1618.50 रुपए में मिलेगा।

जबकि पिछले महीने कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों पर 15 रुपए बढ़ाए थे।

इससे पहले कंपनियों से सितंबर में कॉमर्शियल गैस पर 51 रुपए कम किए थे। जबकि अगस्त में 34 रुपए प्रति सिलेंडर, जुलाई में 58 रुपए की कमी की थी।

इस पूरे साल की बात करें तो कंपनियों ने मई में 24.50 रुपए, अप्रैल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कटौती की थी।

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

कंपनियों ने घरेलू उपयोग के लिए होने वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 856.50 रुपए में ही मिलेगा। वहीं, राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शनधारियों को रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद