जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आदतन अपराधियों के खिलाफ अलसुबह से ऑपरेशन वज्र प्रहार चला रखा है। ऑपरेशन में 400 पुलिसकर्मियों की 75 टीमें बनाई गई हैं। सभी जिलों के डीसीपी ने टीमों के काम की मॉनिटरिंग की, ऑपरेशन के दौरान करीब 250 से ज्यादा बदमाशों को डिटेन कर थाने लेकर आया गया जिनसे पूछताछ और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर सिटी को पीस फुल बनाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आज सुबह से ही ‘ऑपरेशन वज्र प्रहार’ चलाया गया। इस दौरान कमिश्नरेट और पुलिस लाइन का जाप्ता लेकर करीब 400 पुलिसकर्मियों की 75 टीमें बनाई गई। एक थाना इलाके में लगभग एक टीम ने अलसुबह से सम्भावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया।

इस ऑपरेशन में आदतन अपराधी,हार्डकोर अपराधी,आर्म्स एक्ट, स्थायी वारंटी और NDPS पर विशेष ध्यान रखा गया। जिन लोगों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है उन के घरों तक पुलिस टीम गई। 250 से ज्यादा बदमाशों को डिटेन कर थाने लाया गया। इन सभी बदमाशों से पूछताछ शुरू कर इन की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू दी गई है। यह ऑपरेशन अभी-भी कई जगहों पर चल रहा है।
अपराध मुक्त सिटी बनाना हमारा पहला कर्तव्य
स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस जयपुर सिटी को अपराध और अपराधी से मुक्त करने के लिए निरंतर काम कर रही है। यह ऑपरेशन भी इसी का एक हिस्सा है। इस प्रकार के ऑपरेशन से बदमाशों की कमर टूटती है। जयपुर पुलिस सिटी को सेफ सिटी बनाने में लगातार प्रयास कर रही है।

पब्लिक से भी यही अपील है कि अगर वह अपने आसपास किसी भी प्रकार का अपराध या अपराधी देखते हैं तो उस की जानकारी पुलिस से शेयर करें। चाहे व्यक्तिगत जाकर या मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए दे सकते हैं।
आप की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। पब्लिक से मिली जानकारी को पुलिस टीमें वेरिफाई करती हैं अगर उन्हें शिकायत सच मिलती है तो वह तत्काल एक्शन करती हैं।






