खाटू नरेश बाबा श्याम का आज जन्मोत्सव (देवउठनी एकादशी) है। बाबा के दर्शन के लिए कई देशों से उनके भक्त खाटूनगरी में पहुंचे हैं। शुक्रवार को रात को करीब 2 घंटे तक खाटूनगरी का आसमान पटाखों से गूंजता रहा।
साथ लाखों भक्तों ने खाटूनरेश के दर्शन भी किए। आज भी पूरी खाटूनगरी भक्तों से भरी हुई है। दावा है कि दो दिन में करीब 20 लाख भक्त बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे।

अमेरिका, इंग्लैंड से भी पहुंचे हैं भक्त
देवउठनी एकादशी के मौके पर हर साल होने वाले जन्मोत्सव की तैयारियां कई महीने पहले ही शुरू हो जाती हैं। हर साल यहां आने वाले भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है। इस साल भी पिछले साल के मुकाबले दो-तीन लाख ज्यादा भक्त पहुंचने का अनुमान है।
इस बार भी यूपी, बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र के साथ देश के कई राज्यों से भक्त जन्मोत्सव के लिए पहुंचे हैं। वहीं, अमेरिका, इंग्लैंड, सिंगापुर में रहने वाले एनआरआई भक्त भी आए हैं।
शुक्रवार रात को हुई आतिशबाजी के दौरान तोरण द्वार से लेकर बाबा के मंदिर तक लाखों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
अब देखिए- आतिशबाजी-जन्मोत्सव से जुड़ी PHOTOS…





10 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे
रींगस से खाटूश्यामजी तक 17 किलोमीटर लंबी सड़क नो व्हीकल जोन है। जो पदयात्री आ रहे हैं उन्हें मेला डायवर्जन, पुराना पावर हाउस, लामियां तिराहा, लखदातार ग्राउंड, 75 फीट ग्राउंड होते हुए मंदिर की तरफ भेजा जा रहा है।
पदयात्री मेला डायवर्जन से करीब 10 किलोमीटर पैदल चलेंगे। भीड़ बढ़ती है तो चारण मैदान को भी शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में पदयात्रियों को करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा के दर्शन करने होंगे।





