Home » राजस्थान » फतेहपुर में 19 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत:दूसरा गंभीर घायल, सीकर रेफर; अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

फतेहपुर में 19 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत:दूसरा गंभीर घायल, सीकर रेफर; अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

फतेहपुर के ढांढण रामगढ़ मार्ग पर बीती रात करीब 7 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीकर रेफर किया गया है।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो युवक अपने गांव कादिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें देखा और तुरंत राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

19 वर्षीय युवक की मौत

अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रमोद कुमार (19) पुत्र भेराराम, निवासी कादिया, तहसील रतनगढ़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल युवक प्रकाश (25) पुत्र नवरत्न, निवासी कादिया, रतनगढ़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीकर रेफर किया गया। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। मृतक प्रमोद कुमार का शव मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है जिसका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

प्रमोद और प्रकाश रिश्ते में भाई

परिजनों ने बताया- प्रमोद और प्रकाश रिश्ते में भाई लगते हैं। प्रकाश फतेहपुर कस्बे के पूनिया की ढाणी में अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। प्रकाश के कहने पर प्रमोद उसे लेने बाइक से गया था। दोनों वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

मृतक प्रमोद कुमार रतनगढ़ कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। वो अपने पिता भेराराम का इकलौता बेटा था। उसके पिता मजदूरी करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। प्रमोद की एक 15 साल की छोटी बहन भी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में