जयपुर और जैसलमेर में हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग नियमों के खिलाफ चल रही बसों पर कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में बस ऑपरेटर कार्रवाई के विरोध में हड़ताल पर चले गए हैं। शनिवार को हड़ताल का मिला जुला असर नजर आया।
चंद्रा राज ट्रेवल्स के गजेंद्र सिंह भाटी ने बताया- पूरे जोधपुर में अन्य राज्यों में जाने वाली बसों को बंद किया गया है। इसको लेकर जोधपुर में बसों की ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन बुकिंग काउंटर बंद कर दिए गए हैं। जब तक एसोसिएशन आगे का निर्णय नहीं लेता है. बसें बंद रहेंगी।
हड़ताल के बीच भोपाल से भरकर आई यात्रियों की बस
इधर जैसलमेर रूट पर चलने वाली स्लीपर बसों को भी बंद किया गया है। बस ऑपरेटर नारायण सिंह ने बताया- जैसलमेर रूट की बसों को संचालित नहीं किया जा रहा है। इधर हड़ताल के दावों के बीच भी भोपाल से जोधपुर की बस में सवारियां भरकर आई। इन सवारियों की ट्रेवल्स एजेंसी के ऑफिस से पहले ही उतार दिया गया। बस के यात्रियों ने बताया कि वो भोपाल से जोधपुर की यात्रा करके आए हैं।





