Home » राजस्थान » उदयपुर में 121 सेंटर पर कल होंगे एग्जाम:11 से 2 बजे तक होगी VDO भर्ती परीक्षा, 1 घंटे पहले तक मिलेगी एंट्री

उदयपुर में 121 सेंटर पर कल होंगे एग्जाम:11 से 2 बजे तक होगी VDO भर्ती परीक्षा, 1 घंटे पहले तक मिलेगी एंट्री

उदयपुर में भी कल वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती के लिए एग्जाम होगा। यह एग्जाम एक ही पारी में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा। इसके लिए एग्जाम सेंटर पर 10 बजे तक एंट्री मिल पाएगी। उदयपुर में 121 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 38 हजार 94 अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। बायोमैट्रिक्स से अभ्यर्थियों की पहचान होने के बाद एंट्री मिल सकेगी।

इसके लिए 21 फ्लाइंग स्क्वायड भी बनाई गई है। इसमें एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ शिक्षा अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेगा। इस एग्जाम के लिए उदयपुर के सरकारी और निजी स्कूलों में सेंटर बनाए गए है। इसके लिए 20 किमी सबसे दूर एक्जाम सेंटर पीएम श्री काया स्कूल को बनाया गया है।

15-15 किलोमीटर दूर सेंटर रखे गए

15-15 किमी दूर इंडो अमेरिकन स्कूल, बलीचा और अरावली टीटी कॉलेज देबारी, सीसारमा के सरकारी स्कूल में भी एग्जाम सेंटर रखे गए है। वीडीओ के 850 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा उदयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में होने जा रही है।

वहीं, RPSC द्वारा एसआई टेलिकॉम पदों के लिए भर्ती परीक्षा 9 नवंबर को होगी। इस महीने में 2 रविवार को परीक्षाएं होंगी। पहले रविवार को होने वाली परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड की होगी। 9 नवंबर को आरपीएससी द्वारा उप निरीक्षक दूरसंचार (गृह विभाग) परीक्षा-2024 ली जाएगी। 98 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा 5 संभाग मुख्यालयों पर होगी। कुल 77 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 6 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक