Home » राजस्थान » उदयपुर-गोगुंदा हाइवे पर चट्टान का मलबा टूटकर सड़क पर गिरा:बाल-बाल बचे वाहन चालक,बड़ा हादसा टला, चट्टान का एक और बड़ा हिस्सा दरका

उदयपुर-गोगुंदा हाइवे पर चट्टान का मलबा टूटकर सड़क पर गिरा:बाल-बाल बचे वाहन चालक,बड़ा हादसा टला, चट्टान का एक और बड़ा हिस्सा दरका

उदयपुर-गोगुंदा हाइवे पर शनिवार को सुबह अचानक से चट्टान का मलबा टूटकर सड़क पर गिरने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद पत्थरों के टुकड़े गिरते देख उधर से गुजर रहे लोग घबरा गए। सड़क के किनारे चट्टान का मलबा फैल गया।

गनीमत रही कि इस दौरान रोड से गुजर रहे कार ड्राइवर ने वक्त रहते गाड़ी को रोक दिया था। इससे गोगुंदा हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टल गया।

लगातार हो रही बारिश से चट्टान गिरने का बना हुआ था खतरा

जानकारी के मुताबिक, कई दिनों से रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश के चलते चट्टान गिरने का खतरा बना हुआ था। होटल कीर्ति राज के सामने विकेट मोड़ पर पहाड़ से एक बड़ी चट्टान का हिस्सा टूटकर अचानक हाईवे पर आ गिरा। उसी वक्त दो कारें वहां से गुजर रही थीं, लेकिन ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी थी।

उदयपुर-गोगुंदा हाइवे पर शनिवार को सुबह अचानक से चट्टान का मलबा टूटकर सड़क पर गिर गया।
उदयपुर-गोगुंदा हाइवे पर शनिवार को सुबह अचानक से चट्टान का मलबा टूटकर सड़क पर गिर गया।

बारिश से पहाड़ी ढलानों की मिट्टी हुई ढीली

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी ढलानों की मिट्टी ढीली हो गई है। इसी पहाड़ के पास चट्टान का एक और बड़ा हिस्सा दरक चुका है जो कभी भी नीचे गिर सकता है।

वाहन चालकों से वाहने धीरे चलाने की अपील

घटना की सूचना ग्रामीणों ने हाईवे पेट्रोलिंग टीम को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को सावधानीपूर्वक मार्ग पार करने की हिदायत दी। गोगुंदा की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे बारिश के दौरान गति धीमी रखें और पहाड़ी मोड़ों पर सतर्कता बरतें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक