Home » राजस्थान » पाली में जितेन्द्र की हत्या में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार:बाइक पर आए बदमाशों ने घेरकर मारा था चाकू, इलाज के दौरान हुई थी मौत

पाली में जितेन्द्र की हत्या में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार:बाइक पर आए बदमाशों ने घेरकर मारा था चाकू, इलाज के दौरान हुई थी मौत

पाली में 24 अक्टूबर को जितेन्द्र मेघवाल(32) की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में फरार चौथा आरोपी भी पकड़ा गया। आरोपी बजरंग का पुलिस ने पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया।

एसपी आदर्श सिंधु ने बताया- पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर को जितेन्द्र मेघवाल को घेरकर चार आरोपियों ने हमला किया था और चाकू मारा था।

गंभीर घायल जितेन्द्र की 26 अक्टूबर को जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में 3 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार चल रहे चौथे आरोपी सोयासटी नगर निवासी बजरंग पुत्र जयकिशन सांखला को गिरफ्तार किया।

गुरुवार शाम को आरोपी बजरंग और धीरज को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां दोनों का मेडिकल करवाया गया।

यह तीन आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर प्रकाश उर्फ पकिया(33) पुत्र सुखाराम निवासी भालेलाव रोड औद्योगिक नगर थाना पाली, सोसाइटी नगर निवासी 30 साल के महेन्द्रसिंह पुत्र रतनसिंह और सोसाइटी नगर निवासी 21 साल के धीरज पुत्र घीसूलाल को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

आरोपी प्रकाश और महेंद्रसिंह औद्योगिक थाने के हिस्ट्रीशीटर है। प्रकाश के खिलाफ 15, महेन्द्र सिंह के खिलाफ 22 और धीरज के खिलाफ एक मामला पहले से दर्ज है।

एसपी बोले- आरोपियों को पनाह देने वालों की पहचान कर ली है SP आदर्श सिंधु ने कहा- आरोपियों ने पब्लिक पैलेस पर हत्या जैसी गंभीर वारदात को अंजाम देकर शहर में दहशत फैलाने का काम किया है। वारदात के बाद आरोपियों को भगाने में सहयोग करने वाले और पनाह देने वालों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी नियमानुसार की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद