Poola Jada
Home » राजस्थान » बेड़ाधर के झेर गांव में जिम्मेदारों ने नहीं सुनी शिकायत:पुलिया की मरम्मत में जुटे ग्रामीण, VDO बोले- पुनर्निर्माण का कार्य स्वीकृत

बेड़ाधर के झेर गांव में जिम्मेदारों ने नहीं सुनी शिकायत:पुलिया की मरम्मत में जुटे ग्रामीण, VDO बोले- पुनर्निर्माण का कार्य स्वीकृत

उदयपुर जिले के कोटड़ा स्थित बेड़ाधर ग्राम पंचायत के झेर गांव में ग्रामीणों ने बारिश से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत शुरू कर दी है।

शिकायत की सुनवाई नहीं तो खुद ही जुटे

ग्रामीणों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

मिलकर खुद ही पुलिया ठीक कर रहे ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर गुजरात को जोड़ने वाले इस मुख्य रोड की पुलिया को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है। यह पुलिया भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे आवाजाही में परेशानी आ रही थी।

ग्राम विकास अधिकारी ने कहा- पुनर्निर्माण का कार्य स्वीकृत

ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा एसएफसी योजना के तहत 5 लाख रुपए की लागत से पुलिया के पुनर्निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को शीघ्रता से शुरू किया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद