Poola Jada
Home » राजस्थान » कोटा: पुलिस टीम और सिलसिलेवार चाकूबाजी और लूट की वारदातों का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोटा: पुलिस टीम और सिलसिलेवार चाकूबाजी और लूट की वारदातों का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोटा शहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने और सिलसिलेवार चाकूबाजी तथा लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला ₹25,000 का इनामी मुख्य अपराधी राम चोपड़ा उर्फ बच्चा (20) को आज 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह अपराधी पुलिस के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था और घटनाओं के बाद से लगातार फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात थाना आरकेपुरम की पुलिस टीम 2 दिन पहले नयागांव टोल नाके पर हुई चाकूबाजी की वारदात के आरोपियों को पकड़ने के लिए स्वामी विवेकानंद नगर पहुँची थी। इसी दौरान फरार आरोपी राम चोपड़ा उर्फ बच्चा और उसके साथियों (जिनमें से 2 विधि से संघर्षरत बालक पहले ही निरूद्ध किए जा चुके हैं) ने पुलिस जवानों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दो जवानों को घायल कर दिया और हमलावर पुलिस जवान की मोटरसाइकिल लेकर घटनास्थल से फरार हो गए।
भागने के दौरान आरोपीगणों ने अपनी आपराधिक गतिविधियों को जारी रखा। वे पहले लूटी गई पुलिस जवान की मोटरसाइकिल को छोड़कर थाना उद्योगनगर क्षेत्र पहुँचे। वहाँ उन्होंने एक बाइक सवार को चाकू दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल छीन ली और उस पर सवार होकर फरार हो गए। इस सिलसिलेवार लूट और हमले के संबंध में थाना आरकेपुरम और थाना उद्योगनगर में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे और अनुसंधान जारी था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी और पुलिस उपअधीक्षक मनीष शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी आरकेपुरम म महेन्द्र मारू के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और तकनीकी सहायता का उपयोग करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बांरा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ सहित कई संभावित स्थानों पर तलाश की। आरोपी राम चोपड़ा को आज गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, थाना उद्योगनगर से लूटी गई बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, और पुलिसकर्मियों से लूटी गई मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
आरोपी राम चोपड़ा पर पूर्व में भी जान से मारने की नियत से हमला, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन धाराओं के 09 प्रकरण दर्ज हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद