मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजकीय कार्मिक की मृत्यु के उपरांत आश्रित द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के विभिन्न 10 प्रकरणों में शिथिलता प्रदान की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस संवेदनशील निर्णय से मृतक आश्रित परिवारों को संबल मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आवेदन में विलम्ब के 6 प्रकरणों में शिथिलता देते हुए मृतक राजकीय कर्मचारियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का अनुमोदन किया है।न्यूनतम आयु सीमा के 2 और ऊपरी आयु सीमा के 01 प्रकरण में शिथिलता प्रदान की गई है। इसी प्रकार,आश्रित पत्नी की सुविधा के अनुसार नजदीक पदस्थापन के लिए विभाग परिवर्तन के प्रकरण पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यह शिथिलता दी गई है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 5






