Poola Jada
Home » राजस्थान » खींवसर में डायलिसिस सेंटर व कैंसर स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने किया शुभारंभ

खींवसर में डायलिसिस सेंटर व कैंसर स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में प्रदेश में कैंसर स्क्रीनिंग सुविधाओं को निचले स्तर तक मजबूत बनाया जा रहा है,ताकि समय पर लक्षणों की पहचान कर आमजन का जीवन बचाया जा सके।इसी कड़ी में अब नागौर जिले के गांव-ढाणियों में आमजन को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।इस जांच में विशेष रूप से कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी,जिसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जांच की सुविधा सुलभ कराने के उद्देश्य से कैंसर स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का संचालन शुरू किया गया है।रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने हरी झंडी दिखाकर इस मोबाइल वैन को रवाना किया।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने खींवसर के राजकीय जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का विधिवत उद्घाटन भी किया।डायलिसिस सेंटर के प्रारंभ होने से अब इस क्षेत्र के किडनी रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।यहां रोगियों के उपचार हेतु दो डायलिसिस मशीनों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचें।पहले लोगों को बड़ी एवं गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार के लिए दूर-दराज के शहरों में जाना पड़ता था,लेकिन अब सरकार ऐसी सुविधाएं गांव-ढाणी तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का समय पर पता लगना ही उपचार का पहला कदम है और इस दिशा में यह मोबाइल वैन ग्रामीण स्वास्थ्य क्रांति का माध्यम बनेगी।

मंत्री खींवसर ने कहा कि स्वस्थ राजस्थान ही समृद्ध राजस्थान का आधार है

स्वास्थ्य सेवाओं को गांवों तक पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है,ताकि हर नागरिक को जीवन का अधिकार सच्चे अर्थों में मिल सके।सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा के अभाव में परेशान न होना पड़े।

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की महिला संगठन की अध्यक्ष डॉ.रीमी शेखावत का इस मोबाइल वैन को उपलब्ध करवाने तथा इसके संचालन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही इस कैंसर स्क्रीनिंग मोबाइल वैन में चिकित्सकीय सेवाएं देने हेतु मरूधर हॉस्पिटल,जयपुर के निदेशक डॉ. शिवराज सिंह राठौड़ का भी स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जुगल किशोर सैनी तथा राजकीय अस्पताल,खींवसर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामजीत टाक ने अतिथियों का अभिनंदन किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद