Home » राजस्थान » घर में दिन में चोरी की वारदात का खुलासा शातिर अब्बल दर्जे का सपोटरा करौली निवासी अभिषेक जादौन गिरफतार

घर में दिन में चोरी की वारदात का खुलासा शातिर अब्बल दर्जे का सपोटरा करौली निवासी अभिषेक जादौन गिरफतार

पुलिस उपायुक्त दक्षिण आयुक्तालय जयपुर शहर राजर्षि राज वर्मा आईपीएस ने बताया की जिला जयपुर दक्षिण के ईलाके में चोरी व नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिये जिला जयपुर दक्षिण के समस्त थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था।

घटना विवरणः-

थाना मुहाना पर दिनांक 06.08.2025 को परिवादी मनोहर लालवानी निवासी श्री कृष्णम 06 सुधा एन्कलेव मानसरोवर जयपुर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवायी की मैं तथा मेरी पत्नी गणपति विसर्जन के लिये राजापार्क गये हुये थे वापस आकर देखा तो हमारे मकान के ताले टूटे हुये थे जिसमें सामान बिखरा हुआ था तथा घर से सोने की ज्वैलरी व नकद रूपये अज्ञात चोर चुराकर ले गये जिस पर मुकदमा नंबर 913/2026 धारा 331 (3) 306 (ए) बीएनएस में दर्ज कर जांच शुरू की गई।

गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं खुलासा आयुक्तालय जयपुर क्षेत्र में हो रही चोरी नकबजनी व लूट की वारदातो
के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए ललित शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्गदर्शन एवं आदित्य काकडे सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग रखी गयी एवं गुर भुपेन्द्र सिह पु.नि. थानाधिकारी थाना मुहाना के नेतृत्व में चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के कैमरे देखे गये जिससे मुल्जिमो के आने जाने का रूट तैयार किया जाकर तथा घटनास्थल के डाटा व संदीग्धो के मोबाईल नम्बरो तथा घटनास्थल के आस पास मुल्जिमो के मिले फोटो व हुलिया के आधार पर मुखबिर खास मामूर किया जाकर तथा तकनिकी डाटा एनालयसिस ओमप्रकाश डोबर कानि 4714 द्वारा किया जाकर घटना में शामिल नकबजन रवि शर्मा पुत्र ख्यालीराम जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी 64/387 हिरापथ मानसरोवर जयपुर व अभिषेक सिंह जादौन पुत्र ध्रुवसिह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी पानी की टंकी के पास किशोरपुरा तहसील सपोटरा जिला करौली राजस्थान की पहचान की गई। उक्त मुल्जिमो की पहचान होने के बाद पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम रवि व अभिषेक का लगातार पीछा किया गया जिस पर मुल्जिम अपने घरो से फरार हो गये थे जिनका पुलिस टीम ने लगातार पिछा किया जाने पर रवि को दिनांक 06.10.2025 को गिरफतार किया गया तथा मुल्जिम से बोरी किया गया माल में से एक सोने की चैन बरामद की गई तथा अन्य फरार मुल्जिम अभिषेक सिंह जादौन पुत्र ध्रुवसिह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी पानी की टंकी के पास किशोरपुरा तहसील सपोटरा जिला करौली राजस्थान हाल निवासी शर्मा का मकान अयप्पा मंदिर के सामने वाली गली में तीसरा मकान देवीनगर थाना श्याम नगर जयपुर को लगातार ट्रेस किया जाकर गिरफतार किया गया जिससे सोने के आभुषण बरामद किये है। मुल्जिमो से अन्य वारदात खुलने की संभावना है जिसके लिये आधुनिक पुलिसिंग व तकनिकी आधार से लगातार पुछताछ जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1. अभिषेक सिंह जादौन पुत्र ध्रुवसिह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी पानी की टंकी के पास किशोरपुरा तहसील सपोटरा जिला करौली राजस्थान हाल निवासी शर्मा का मकान अयप्पा मंदिर के सामने वाली गली में तीसरा मकान देवीनगर थाना श्याम नगर जयपुर ।

बरामदगी :-

सोने की चैन व दो सोने की अंगुठिया

विशेष भुमिकाः-
आरोपी को गिरफ्तार करवाने में ओमप्रकाश डोबर कानि 4714 का विशेष योगदान रहा।

टीम के सदस्यः-

1.गुर भुपेन्द्र सिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण

2. नरेन्द्र एसआई पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण

3. हंसराज गुर्जर हैडकानि 2138 पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण

4.कानसिंह हैडकानि 2172 थाना मुहाना

5. अभय सिह हैडकानि 2135 पुलिस थाना मुहाना

6.लोकेश हेडकानि तकनीकि शाखा जयपुर दक्षिण

7.रामसिह हैडकानि तकनिकी शाखा जयपुर दक्षिण

8 ओमप्रकाश डोबर कानि 4714

9.लोकेन्द्र कानि 6146

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक