Poola Jada
Home » राजस्थान » मंत्री जोराराम ने सामूहिक विवाह समारोह में नवयुगलों को दिया आर्शीवाद

मंत्री जोराराम ने सामूहिक विवाह समारोह में नवयुगलों को दिया आर्शीवाद

राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत रविवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहे।अपने इस दौरे के दौरान मंत्री कुमावत ने कुमावत विकास समाज सेवा समिति एवं कुमावत समाज रूण पछौर चौकी संस्थान,राजसमंद द्वारा आयोजित द्वितीय तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।यह कार्यक्रम स्वास्तिक सिनेमा के पास,स्टेशन रोड,कांकरोली में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।इसमें समाज के कई गणमान्य लोग,जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में आमजन मौजूद रहे।मंत्री कुमावत ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक आयोजनों को समाज की एकता और सहयोग की मिसाल बताया।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ाते हैं,बल्कि आर्थिक रूप से भी कई परिवारों के लिए सहयोगी सिद्ध होते हैं।साथ ही कुमावत ने सभी विवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

नाथद्धारा में गौशाला का मंत्री जोराराम कुमावत ने किया निरीक्षण

इसके बाद मंत्री कुमावत नाथद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय गोशाला का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गोसेवा से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।मंत्री ने गोशाला प्रबंधन को बेहतर कार्य के लिए सराहा और पशुपालन विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

युवाओं को रोजगार के उदेश्य से डेयरी सेक्टर पर फोकस

डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने राजसमंद दौरे के दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में डेयरी को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा नई बूथ समितियां खोली जा रही हैं।इसके अलावा प्रदेश में नए बूथं संकलन केंद्र खोलने का भी काम हो रहा है।ऐसा करके राज्य सरकार युवाओं को डेयरी सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवा रही है।साथ ही दुग्ध उत्पादक पशुपालक किसानों की आय में वृदि्ध के लिए भी डेयरी के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा है। इसी दिशा में प्रगतिशील किसानों व पशुपालकों के दल को डेनमार्क का भ्रमण कराया गया।इससे वहां की टेक्नोलॉजी को अपनाकर दुग्ध उत्पादन व उन्नत कृषि को बढावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ज्यादा युवाओं को रोजगार देना है।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हमेशा सहकारिता के क्षेत्र को भी मजबूत करने की दिशा में प्रयासरत हैं।इसी के तहत केंद्रीय सहाकारिता मंत्री अमित शाह भी सहकारिता के माध्यम से किसानो व पशुपालकों मजबूत कैसे उसके लिए कार्य कर रहे हैं।इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों व समाज के लोगों ने मंत्री का स्वागत भी किया।

भीलवाड़ा डेयरी के सराहनीय कार्य

डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि भीलवाड़ा डेयरी लगातार पिछले दो सालों से अच्छा काम कर रही है।निश्चित रूप से इनके प्रोडक्ट भी अच्छे हैं।भीलवाड़ा डेयरी का मुनाफा भी लगातार बढा है। उप चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए साथ ही कुमावत ने कहा कि अंता में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की बहुत बड़ी जीत होगी।लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है।सरकार की उपलब्धि ही जनता के लिए कार्य करते हैं।मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है।

भाजपा जिला कार्यालय में मंत्री जोराराम कुमावत का सम्मान

इस दौरे के दौरान राजसमंद में भाजपा प्रदेश कार्यालय में जोराराम कुमावत के पहुंचने पर उनका पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल,पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक,उपाध्यक्ष माधवलाल चौधरी,महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान,अरविंद सिंह राठौड़,खुशकमल कुमावत,हरि सिंह रावत,मनोज पारीक, जवाहर लाल जाट,सुरेश कुमावत,जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी, संपत नाथ सिंह चौहान,अशोक रांका, हिम्मत कुमावत,पार्षद उत्तम खींची,चंपा लाल कुमावत सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।पार्टी कार्यालय में कुमावत ने पौधारोपण भी किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक