Home » राजस्थान » खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव पर 5.11 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन:AI मशीनों से की श्रद्धालुओं की गिनती, आज भी केक लेकर पहुंचे श्रद्धालु

खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव पर 5.11 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन:AI मशीनों से की श्रद्धालुओं की गिनती, आज भी केक लेकर पहुंचे श्रद्धालु

सीकर के खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव पर्व पर 5.11 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन किए। वहीं रविवार को भी मंदिर में भक्त केक लेकर पहुंचे। हालांकि आज भक्तों की भीड़ थोड़ी कम रही, लेकिन दर्शनों की सभी लाइन श्रद्धालुओं से फुल रही।

मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या की गणना के लिए मंदिर कमेटी ने AI मशीनें लगाई हैं। इनसे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती की गई। 31 अक्टूबर की सुबह से रविवार दोपहर 1 बजे तक कुल 5 लाख 11 हजार 15 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

पहले देखें PHOTOS

श्रद्धालु 31 अक्टूबर की सुबह से मंदिर में दर्शन कर रहे हैं।
श्रद्धालु 31 अक्टूबर की सुबह से मंदिर में दर्शन कर रहे हैं।
31 अक्टूबर की सुबह से श्रद्धालुओं को लगातार मंदिर में दर्शन हो रहे हैं।
31 अक्टूबर की सुबह से श्रद्धालुओं को लगातार मंदिर में दर्शन हो रहे हैं।
आज भीड़ तो कम रही लेकिन दर्शनों की सभी लाइन श्रद्धालुओं से फुल रही।
आज भीड़ तो कम रही लेकिन दर्शनों की सभी लाइन श्रद्धालुओं से फुल रही।

तीन दिन में भक्तों ने दर्शन, आज रात को 10 बजे पट होंगे बंद खाटूश्यामजी मंदिर में जन्मोत्सव पर्व पर मेला भरा। इस दौरान दशमी के दिन 94 हजार 15, एकादशी को 3.15 लाख और द्वादशी को दोपहर 1 बजे तक 1.02 लाख भक्तों ने दर्शन दिए। दोपहर बाद मंदिर में भीड़ थोड़ी कम हुई है। ऐसे में अब रात को शयन आरती के बाद करीब 10 बजे मंदिर बंद हो जाएगा।

इसके बाद सोमवार सुबह 4:30 बजे मंगला आरती पर मंदिर में दर्शन वापस शुरू होंगे।

तीन दिन से खुले हैं बाबा श्याम के पट

दशमी की सुबह से बाबा लगातार भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। रात को श्रृंगार होने के दौरान केवल कुछ मिनट के लिए मंदिर में दर्शन बंद किए गए थे। जन्मोत्सव के तीन दिवसीय पर्व को देखते हुए करीब 2600 सुरक्षाकर्मी खाटू कस्बे में तैनात किए गए थे। इनमें राजस्थान पुलिस, RAC सहित अन्य कंपनियां तैनात थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद