Home » राजस्थान » जोधपुर में एक साथ जली 12 चिता, चीख-पुकार मची:भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर 15 मौतों के बाद एक्शन, हाईवे किनारे से अवैध ढाबों को हटाया

जोधपुर में एक साथ जली 12 चिता, चीख-पुकार मची:भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर 15 मौतों के बाद एक्शन, हाईवे किनारे से अवैध ढाबों को हटाया

राजस्थान के फलोदी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे भीषण सड़क हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल हैं। मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल हैं। सभी श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे।

मोक्ष धाम में एक साथ 12 चिता जली तो चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोग मृतकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी मोक्ष धाम पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।

इससे पहले नैणची बाग के खटुकड़ी का बास में एक घर में 6 शव पहुंचे तो परिवार वाले चीखने लगे। खुश सांखला, उसकी मां मधु सांखला, गीता, सानिया, दिशा और रामेश्वरी की अर्थियां एक साथ उठीं। पूरे मोहल्ले और आसपास के इलाकों के लोग पहुंचे थे। सबकी आंखें नम थीं।

उधर, भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक साथ हुई 15 मौतों के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को हाईवे किनारे से अवैध ढाबों को हटाया गया।

जोधपुर के मोक्ष धाम में एक साथ 12 चिता जली। 9 चिता खुले मैदान में थी, जबकि 3 चिता टीन शेड में थी।
जोधपुर के मोक्ष धाम में एक साथ 12 चिता जली। 9 चिता खुले मैदान में थी, जबकि 3 चिता टीन शेड में थी।

ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए थे टेम्पो ट्रेवलर में सवार सभी लोग देवउठनी एकादशी पर जोधपुर के सूरसागर से कोलायत (बीकानेर) में कपिल मुनि के आश्रम में दर्शन करने के लिए गए थे। लौटते समय मतोड़ा (फलोदी) थाना क्षेत्र में हादसा हो गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो ट्रेवलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों में 4 बच्चे, ड्राइवर और 10 महिलाएं शामिल हैं।

पीएम राहत कोष से भी मिलेंगे 2-2 लाख एडीएम अंजुम ताहिर ने बताया- मृतक आश्रितों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिनके परिवार में तीन या इससे ज्यादा लोगों की मौत हुई है, उन्हें 25 लाख रुपए तक की सहायता राशि मिलीगी। गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख तक की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा पीएम राहत कोष से भी मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।

हादसे से पहले... कोलायत (बीकानेर) में कपिल मुनि के आश्रम में सभी महिलाओं ने ग्रुप फोटो खिंचवाई थी।
हादसे से पहले… कोलायत (बीकानेर) में कपिल मुनि के आश्रम में सभी महिलाओं ने ग्रुप फोटो खिंचवाई थी।
हादसे के बाद... राजस्थान के फलोदी में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में टेम्पो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद… राजस्थान के फलोदी में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में टेम्पो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए।
हादसे वाली जगह पर लाइन से महिलाओं और बच्चों की लाशें कुछ इस तरह पड़ी थीं।
हादसे वाली जगह पर लाइन से महिलाओं और बच्चों की लाशें कुछ इस तरह पड़ी थीं।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक