सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की बाइक लेकर घूम रहे ठेला संचालक को गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान ह्यूमन इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक भी बरामद कर ली है।
ठेला संचालक ने नाबालिग लड़के से 5 हजार रुपए में चोरी की बाइक खरीदी थी। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। मामले में पुलिस ने नाबालिग को भी पकड़ लिया है।
कोतवाली पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र ने बताया- 13 जून को कमलेश निवासी दांतरू ने पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया कि 11 जून को वह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए हिम्मतनगर वार्ड नंबर 43 में आया था। उसने अपनी बाइक को घर के सामने खड़ा कर दिया। सुबह जब उठकर देखा तब बाइक वहां पर नहीं मिली।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। पुलिस बाइक की तलाश में लगातार सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही थी।
पुलिस को बिना नंबर की बाइक की सूचना मिली
अब पुलिस को गश्त के दौरान ह्यूमन इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 58 मिलत नगर में एक लड़का बिना नंबर की बाइक पर बैठकर सिगरेट पी रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके पास वही बाइक मिली जो 11 जून की रात को चोरी हुई थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आशु परिहार (24) पुत्र सरजू परिहार निवासी मध्य प्रदेश होना बताया।
आशु ने पुलिस को बताया कि वह सीकर में पिपराली रोड पर पानी पताशी का ठेला लगाता है। वहां पास में ही एक शॉप है। उस शॉप के मालिक के नाबालिग बेटे ने 5 हजार रुपए में यह बिना नंबर की बाइक दी थी। जिसे वह पिछले कई दिनों चला रहा था। यह क्लू मिलने के बाद पुलिस ने मामले में नाबालिग को भी निरुद्ध कर लिया।





