Home » राजस्थान » मांडल हाईवे पर कार-ट्रेलर में भिड़ंत, चार घायल:भदालीखेड़ा ओवरब्रिज के पास हाईवे पर हादसा, करीब 100 मीटर तक घसीटा

मांडल हाईवे पर कार-ट्रेलर में भिड़ंत, चार घायल:भदालीखेड़ा ओवरब्रिज के पास हाईवे पर हादसा, करीब 100 मीटर तक घसीटा

मांडल में नेशनल हाईवे 48 पर सोमवार सुबह भदालीखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क हादसा हो गया। इसमें शाहपुरा के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा घुसी और करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई।

कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा घुसी

सूचना मिलने पर मांडल पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को मांडल के उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान अमरपुरा, शाहपुरा (जयपुर) निवासी अर्जुन (28), उनकी पत्नी ऋतू (39), पुत्री सुमन (22) और अर्जुन यादव (45) के रूप में हुई है। ये सभी सांवरिया सेठ के दर्शन कर लौट रहे थे।

2 घंटे लंबा जाम लगा

हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ते को सुचारू करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार बेकाबू हो गई, जिससे यह टक्कर हुई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद