Poola Jada
Home » राजस्थान » आसींद में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने पर हंगामा:दुकानदार ने पैसे किए वापस, उपभोक्ता ने की कार्रवाई की मांग

आसींद में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने पर हंगामा:दुकानदार ने पैसे किए वापस, उपभोक्ता ने की कार्रवाई की मांग

आसींद के पडासोली चौराहे पर स्थित बालाजी किराना स्टोर पर एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक बेचने का मामला सामने आया है। परा गांव निवासी एक उपभोक्ता ने दो महीने पहले की एक्सपायरी डेट वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतलें मिलने के बाद दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर दुकान पर हंगामा भी हुआ।

जानकारी के अनुसार, नारायण लाल गुर्जर ने अपने गांव परा में एक शादी समारोह के लिए बालाजी किराना स्टोर से 10 से 15 आधा लीटर कोल्ड ड्रिंक की बोतलें खरीदी थीं। घर जाकर बोतलों की जांच करने पर पता चला कि उनकी एक्सपायरी डेट दो महीने पहले ही निकल चुकी थी।

जब गुर्जर यह सामान वापस लौटाने दुकान पर पहुंचे, तो दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि लड़के ने “गलती से दे दी”। दुकानदार ने तुरंत गुर्जर को पूरा भुगतान वापस कर दिया।

हालांकि, इस लापरवाही से नाराज नारायण लाल गुर्जर ने मामले को यहीं नहीं छोड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गुर्जर का कहना है कि इस तरह की लापरवाही उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।

गुर्जर ने यह भी आरोप लगाया कि आसींद क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में कई दुकानदार बेखौफ होकर एक्सपायरी डेट का सामान बेच रहे हैं। उन्होंने खाद्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग द्वारा अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर चिंता बढ़ गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद