बावड़ी कस्बे में सोमवार सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तहसील चौराहे पर हुआ। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, हरढाणी निवासी भगवान राम अपनी मां इंद्रा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से बावड़ी आ रहे थे। बावड़ी कस्बे के तहसील चौराहे पर पहुंचते ही सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
टक्कर के कारण मां-बेटा दोनों नीचे गिर गए। इंद्रा के सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि भगवान राम भी घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें सीएचसी पहुंचाया।
सीएचसी प्रभारी डॉ. रामनिवास बिश्नोई ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया। इस हादसे में दूसरी बाइक के चालक को ज्यादा चोट नहीं आई है। फिलहाल, इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।






