Home » राजस्थान » 3 करोड़ की ऑडी के लिए 31लाख में खरीदा नंबर:जयपुर आरटीओ में सोमवार को बिका राजस्थान का अब तक का सबसे महंगा वाहन नंबर

3 करोड़ की ऑडी के लिए 31लाख में खरीदा नंबर:जयपुर आरटीओ में सोमवार को बिका राजस्थान का अब तक का सबसे महंगा वाहन नंबर

जयपुर आरटीओ प्रथम से सोमवार को हुई ऑनलाइन नीलामी में आरजे 60सीएम 0001 (RJ60CM0001) नंबर रिकॉर्ड तोड़ 31 लाख रुपए में बिका। यह नंबर राजस्थान का अब तक का सबसे महंगा वाहन नंबर बन गया है। यह वीआईपी नंबर करीब 3 करोड़ रुपए की ऑडी आरएस क्यू8 कार के लिए खरीदा गया है।

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- सोमवार को फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया सुबह से शुरू हुई थी। इस दौरान कई लोगों ने बोली लगाई, लेकिन आरजे 60सीएम 0001 नंबर पर बिडिंग लंबे समय तक चलती रही। अंत में यह नंबर 31 लाख रुपए में नीलाम हुआ। शेखावत ने बताया- इस नीलामी से सरकार को अच्छा-खासा राजस्व मिला है और लोगों में वैध तरीके से नंबर खरीदने की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है।

शेखावत ने कहा- थ्री डिजिट नंबर घोटाले के बाद अब लोग पोर्टल के ज़रिए पारदर्शी प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। पहले जहां कोई भी नंबर बेस प्राइस पर ही बिक जाता था, वहीं अब फैंसी नंबरों के लिए कई गुना अधिक बोली लगाई जा रही है।

बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट में दी कार

यह वीआईपी नंबर जयपुर के कारोबारी राहुल तनेजा ने खरीदा है। उन्होंने बताया- यह नंबर उन्होंने अपने बेटे रेहान तनेजा की नई ऑडी आरएस क्यू8 कार के लिए लिया है। रेहान 16 नवंबर को 18 साल का हो रहा है, और उसी दिन यह कार उसे गिफ्ट की जाएगी। राहुल ने कहा कि उन्हें और उनके बेटे को लग्जरी कारों और वीआईपी नम्बरों का शौक है।

राहुल इससे पहले भी कई महंगे नंबर ले चुके हैं। साल 2011 में उन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार के लिए आरजे14सीपी0001 नंबर 10 लाख रुपए में खरीदा था।
राहुल इससे पहले भी कई महंगे नंबर ले चुके हैं। साल 2011 में उन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार के लिए आरजे14सीपी0001 नंबर 10 लाख रुपए में खरीदा था।

राहुल इससे पहले भी कई महंगे नंबर ले चुके हैं। साल 2011 में उन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार के लिए आरजे14सीपी0001 नंबर 10 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद 2018 में अपनी जैगुआर एक्सजेएल कार के लिए आरजे45सीजी0001 नंबर लिया था, जो उस समय राजस्थान का सबसे महंगा नंबर माना गया था।

राहुल ने बताया – शौक की कोई कीमत नहीं होती। मैं आज में जीता हूं, मुझे जो चीज खुशी देती है, वही करता हूं। कल क्या होगा, कौन जानता है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक