Home » राजस्थान » पुलिस थाना जवाहर सर्किल की अवैध हुक्का बार पर बड़ी व त्वरित कार्यवाही,क्लब हब 40 पर मारा छापा

पुलिस थाना जवाहर सर्किल की अवैध हुक्का बार पर बड़ी व त्वरित कार्यवाही,क्लब हब 40 पर मारा छापा

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन (आईपीएस) ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व क्षेत्र में कैफे खोल कर हुक्का पार्टी कराने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर तुरंत धड़ पकड करने के निर्देश दिये गये थे।

अवैध कैफे खोल कर पार्टी कराने व करने वालों की तुरंत धड़ पकड हेतू आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन में व आदित्य पूनियां सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर जयपुर के सुपरविजन में आशुतोष सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार गश्त व निगरानी रखी जाकर व आरोपियो के सम्भावित ठिकानो पर लगातार निगरानी रखी गई।

घटना का विवरणः-

1- क्लब हब 40 दिनांक 02.11.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि क्लब हब 40 गौरव टॉवर, मालवीय नगर, जयपुर में ग्राहको को खान-पान की सामग्री के साथ हुक्का पिलाया जा रहा है। जिस पर विपिन गौतम एसआई को तुरन्त मौके पर जाकर चैक कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विपिन गौतम एसआई मय जाप्ते के क्लब हब 40 पंहुचा। क्लब को चैक किया तो क्लब के अन्दर एक शक्स सोफे पर बैठे लड़को के सामने रखी टेबल पर खान पान के साथ तम्बाकू युक्त पलेवर चिलम में डालकर हुक्का पिला रहा था। जिस पर शख्स अनिल कुमार महावर (मैनेजर क्लब हब 40) से इस प्रकार व्यवसायिक परिसर मे तम्बाकुयुक्त पलेवर पिलाने का लाईसेंस के बारें में पूछा तो कोई लाईसेंस होना नही बताया। जिसपर क्लब में मिले कुल 20 हुक्का, 20 पाईप, 20 चिलम एवं शेष पलेवर को जरिये फर्द जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा मुल्जिम अनिल कुमार महावर के विरूद्ध जुर्म धारा 4 क/21क कोटपा संशोधित अधि. 2019 का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर प्रकरण संख्या 579/25 दर्ज किया गया। कैफै के अन्दर हुक्का पी रहे 18 व्यक्तियों की कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4/6 के अन्तर्गत 200-200 रुपये की रसीद काटी गई।

गठित टीम :-

1.आशुतोष सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर सकिल जयपुर पूर्व।

2.विपिन गौतम एसआई पुलिस थाना जवाहर सकिल जयपुर पूर्व।

3.ईश्वर हैड कानि 825, पुलिस थाना जवाहर सकिल जयपुर पूर्व।

4.हरिओम कानि 3907 पुलिस थाना जवाहर सकिल जयपुर पूर्व।

5.लोकेन्द्र कानि 7590 पुलिस थाना जवाहर सकिल जयपुर पूर्व।

नाम पता मुल्जिमान :-

1.अनिल कुमार महावर पुत्र गोपाल लाल महावर जाति महावर उम्र 26 साल निवासी एच 8 इंदिरा गाँधी नगर जगतपुरा थाना खोनागोरियान जयपुर हाल मैनेजर क्लब हब 40. गौरव टॉवर, मालवीय नगर पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक