जयपुर पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन (आईपीएस) ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु व अपराधियों की धड़ पकड पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
जिला जयपुर पूर्व में बढती वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम व अपराधियों की तुरंत घड़ पकड हेतू आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन में आदित्य पुनियां सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर जयपुर के सुपरविजन में आशुतोष सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व के नेतृत्व में पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व से एक टीम का गठन किया गया।
घटना का विवरणः-
दिनांक 31.10.2025 को परिवादी विकास पुत्र अतंर सिह निवासी गाँव विधवा विचला थाना जिकानी जिला झुझुनू हाल किरायेदार म.न.23 ए श्यामवाटिका नन्दपुरी कोलोनी जयपुर थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 30.10.2025 को शाम को घर के बाहर मेंने मेरी बाईक खडी की थी जो चोरी हो गई। जिसके नं. RJ18QS9320 है। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 571/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर जॉच श्री महेश चन्द हैड कानि 1160 के जिम्मे की गई।
पुलिस टीम के द्वारा किये गये प्रयास गठित पुलिस टीम द्वारा थाना जवाहर सर्किल क्षेत्र में हुई बाईक चोरी की घटना का मौका मुआयना कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे व अपराधियों के आने जाने के रास्तों पर निगरानी कर मुखबिर मामूर किये गये। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिये के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। मामूर मुखबिर से ईतला मिली कि एक संदिग्ध शख्स विवेक विहार मोड जगतपुरा के पास खड़ा है। जो मोटर साईकिल चोरी करने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी विवेक मीणा को डिटेन किया गया। जिनसे प्रकरण में पूछताछ की गई तो शख्स द्वारा प्रकरण हाजा का माल मशरुका मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त शख्स को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम विवेक मीणा के कब्जे से मुकदमा हाजा का माल मशरुका मोटर साईकिल नं. RJ18QS9320 को जब्त किया गया।
नाम पता मुल्जिम –
1. विवेक नीना पुत्र विनोद मीना जाति मीना उम्र 19 साल निवासी गांव मण्डेरु थाना टोडाभीम जिला करौली
थाना जवाहर सर्किल गठित टीम
1.आशुतोष सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व।
2. महेश चन्द हैड कानि 1160 पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व।
3. हरिओम कानि० 3907 पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व।
4.राजेश कानि 6249 पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व।





