पुष्कर मेले में घूमने व कार्तिक स्नान करने के लिए जोधपुर से अजमेर आई एक महिला के गले से रोडवेज बस स्टैण्ड पर शातिर बदमाश सोने की कंठी तोड़कर ले गया। पीड़िता को पता चलते ही उन्होंने हल्ला मच दिया। लेकिन बदमाश का सुराग नहीं मिला। उनकी रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को चैक कर चोर की तलाश की जा रही है।
1 नवंबर को आई थी महिला
वारदात की शिकार बिलाड़ा जोधपुर निवासी ग्राम रामासनी बिलाड़ा, जोधपुर निवासी फुसी देवी (75) पत्नी स्व. जोगाराम जाट हुई है। जिन्होंने रिपोर्ट में बताया कि वह पुष्कर मेले में घूमने व कार्तिक स्नान करने के लिए अजमेर 1 नवम्बर को आई थी। वह जब रोडवेज बस स्टैण्ड पर पहुंची तो शातिर बदमाश भीड़ में उनके गले से डेढ़ तोला सोने की कंठी, को चोरी कर ले गया।
आरोपी का नहीं लगा सुराग
उनका ध्यान पड़ते ही उन्होंने शोर मचा दिया। आसपास बदमाश को तलाशा भी गया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। चोरी गई कंठी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए की है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब बस स्टैण्ड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चैक कर रही है। ताकि चोर का सुराग मिल सके।






