Home » राजस्थान » NH48 पर ट्रक पार्किंग से हादसों का खतरा:उदयपुर-ऋषभदेव से अहमदाबाद तक मुख्य लेन संकरी, खड़े वाहनों से आए दिन होते हैं हादसे

NH48 पर ट्रक पार्किंग से हादसों का खतरा:उदयपुर-ऋषभदेव से अहमदाबाद तक मुख्य लेन संकरी, खड़े वाहनों से आए दिन होते हैं हादसे

उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। हाईवे की मुख्य लेन पर कई स्थानों पर वाहन खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इन वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अचानक लेन बदलने में परेशानी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बार-बार दुर्घटनाएं होने के बावजूद संबंधित अधिकारियों की चुप्पी चिंताजनक है। हाईवे पर वाहनों के खड़े रहने से मुख्य लेन संकरी हो जाती है, जिससे तेज रफ्तार वाहनों को अचानक ब्रेक लगाने या लेन बदलने में परेशानी होती है, और हादसे हो जाते हैं।

टीडी से ऋषभदेव तक, विशेषकर चरणकमल होटल, देवनारायण होटल और टीडी के आसपास, ट्रक चालक अक्सर मुख्य लेन पर ही वाहन खड़ा कर भोजन करने या आराम करने चले जाते हैं। इससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना का जोखिम बना रहता है।

हाल ही में हुआ हादसा, मरीज की मौत

हाल ही में चरणकमल होटल के सामने एक गंभीर हादसा हुआ। रात के समय एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे परसाद सीएससी से मरीज को उदयपुर ले जा रही 108 एम्बुलेंस उससे टकरा गई। इस टक्कर में मरीज के सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी मृत्यु हो गई। मृतका के दो बेटे और 108 एम्बुलेंस के चालक (ईएमटी) भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों के अनुसार, ऐसी कई होटलें हैं जिनके सामने अक्सर हादसे होते रहते हैं।

स्थानीय लोगों ने कई बार यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग की है, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में