बौंली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खिरनी गांव में दबिश देकर अवैध बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालक मौके से फरार हो गए।
मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
उप निरीक्षक राजेंद्र गिरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खिरनी पुलिस टीम ने खिरनी गांव के रामदेवरा तिराहा और बौंली मुख्य रोड पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ बजरी वाहन खेतों के रास्ते इधर-उधर भाग गए थे। मौके पर अवैध बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मिलीं।
दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
जांच पड़ताल के बाद अवैध बजरी की पुष्टि होने पर खिरनी पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर बौंली थाना परिसर में खड़ा किया। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र गिरी की रिपोर्ट पर बौंली थाना में एमएमडीआर (माइंस एंड मिनरल्स डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार चालक और मालिक की तलाश कर रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली व वृत्ताधिकारी बौंली के सुपरविजन में की गई। बौंली थानाधिकारी राधारमन गुप्ता के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेंद्र गिरी ने इस अभियान को अंजाम दिया।
बौंली थाना पुलिस अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।






