बौंली पुलिस ने सरेराह मारपीट और मोबाइल लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 26 अक्टूबर की रात भाडोती-खिरनी रोड पर हुई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मेंद्र उर्फ देवा (27) पुत्र किशोर गुर्जर निवासी देवली, थाना बौंली के रूप में हुई है। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर एएसपी नीलकमल और डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
ये था पूरा मामला
थानाधिकारी राधारमन गुप्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को जीशान पुत्र खालिद खान निवासी लालसोट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 26 अक्टूबर की रात करीब 7:45 बजे वह अपने दोस्त सोहेल खान के साथ बाइक से जा रहा था। खिरनी में बड़ के पेड़ के पास दो बाइकों पर सवार छह लोगों ने उन्हें रोक लिया।
आरोपियों ने उनसे कहा कि उनका फाइनेंस बाकी है, जिसके बाद उन्होंने दोनों दोस्तों को पीटा और उनके मोबाइल छीन लिए। वे बाइक की चाबी भी ले गए। इस रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उपनिरीक्षक राजेंद्र गिरी ने जांच शुरू की थी।
पुलिस टीम ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही पहले आरोपी विक्रम सिंह पुत्र रामचरण गुर्जर निवासी खिरनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए मोबाइल बरामद कर लिए थे। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र गिरी ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।






