Home » राजस्थान » विदेश में फंसे चार भारतीय शवों को भारत लाया जाएगा:गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, दूतावास का नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट बनेगा आधार

विदेश में फंसे चार भारतीय शवों को भारत लाया जाएगा:गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, दूतावास का नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट बनेगा आधार

विदेशों में फंसे चार भारतीय नागरिकों के शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाने का रास्ता खुल गया है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) के अध्यक्ष प्रेम भंडारी की अपील के बाद भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नए आदेश में कहा गया है कि एयरलाइंस को उन मामलों में दंडित नहीं किया जाएगा, जहां मृतक के पार्थिव शरीर को भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के आधार पर लाया जा रहा हो।

जानकारी के मुताबिक- विदेशों में फंसे इन शवों को अंतिम संस्कार के लिए स्वदेश नहीं लाया जा पा रहा था। एयरलाइंस मूल पासपोर्ट के बिना पार्थिव शरीर ले जाने से मना कर रही थीं। हालांकि, अब इस मानवीय संकट का समाधान हो गया है।

गृह मंत्रालय के आदेश के मुख्य बिंदु

  • अब एयरलाइंस बिना मूल पासपोर्ट के भी भारतीय नागरिकों के शव या अस्थियां ला सकेंगी, बशर्ते कि भारतीय मिशन से वैध NOC जारी हो।
  • इमिग्रेशन विभाग (BOI) को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि यह मानवीय प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए और परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
  • यह भी दोहराया गया है कि शव की मंजूरी कस्टम्स का विषय है और BOI केवल दस्तावेज प्रक्रिया पूर्ण करेगा।

प्रेम भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि इन चार भारतीयों में अभि सलारिया, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार और हरदीप सिंह शामिल हैं, जिनकी अमेरिका में अलग-अलग परिस्थितियों में मृत्यु हुई थी। अब गृह मंत्रालय के इन नए निर्देशों से न केवल इन परिवारों को राहत मिलेगी, बल्कि भविष्य में भी किसी भारतीय परिवार को अपने प्रियजनों के पार्थिव शरीर को वतन लाने में ऐसी पीड़ा नहीं झेलनी पड़ेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर हादसा:मवेशी से टकराकर पलटी एम्बुलेंस, चालक घायल

मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास चौराहे के पास स्टेट हाईवे 61 पर एक एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में