Home » राजस्थान » सीकर में विवाहिता की मौत:पीहर पक्ष का आरोप- ससुराल वाले लड़ते-झगड़ते थे, 4 साल पहले हुई थी शादी

सीकर में विवाहिता की मौत:पीहर पक्ष का आरोप- ससुराल वाले लड़ते-झगड़ते थे, 4 साल पहले हुई थी शादी

सीकर जिले के दादिया पुलिस थाना इलाके में एक विवाहिता की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना और फोटोग्राफी की है। एसडीएम की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। विवाहिता की 4 साल पहले शादी हुई थी। पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले मृतका से काफी लड़ाई-झगड़े करते थे।

दादिया पुलिस थाना इंचार्ज बुद्धि प्रसाद ने बताया- दोपहर ढाई बजे सूचना मिली कि सिंघासन निवासी आयशा बानो(26) की घर में ही मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। मृतका की सिंघासन निवासी फिरोज खां से 4 साल पहले शादी हुई थी। पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर मृतका के साथ मारपीट व लड़ाई-झगड़े कर परेशान करने के आरोप लगाए हैं।

एसडीएम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया

पीहर पक्ष जब मामले की जांच करवाने की जिद्द पर अड़ गए तो पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया। मृतका का पति फिरोज घोड़ियों का काम करता है, मृतका के कोई बच्चा नहीं था।

इधर, मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि जब वो नहाकर निकली तो उसकी बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। मृतका का पहले से इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पाली में हाईवे बंद, सैकड़ों लोग रातभर फंसे रहे:महापड़ाव स्थल पर भजन गाकर बिताई रात; ASP ने डंडा लेकर वाहनों को किया गाइड

पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद