जयपुर से नाबालिग स्कूल छात्रा का किडनैप करने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की के माता-पिता किसी प्रोग्राम में जयपुर से बाहर गए थे। नाबालिग बेटी के किडनैप के साथ ही अलमारी में रखे 2.50 लाख रुपए और गहने गायब मिले। बस्सी थाने में नाबालिग बेटी के पिता ने FIR दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- बस्सी के रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 15 साल की बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। 10 नवम्बर को पत्नी के साथ वह एक प्रोग्राम में शामिल होने जयपुर से बाहर गए थे। आरोप है कि पीछे से उनकी नाबालिग बेटी को दोपहर करीब 11:30 बजे अननोन लड़का बहला-फुसलाकर घर से किडनैप कर ले गया।
नाबालिग बेटी को किडनैप कर ले जाने के साथ ही अलमारी के लॉकर में रखे 2.50 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के गहने भी एक बैग में रखकर ले गए। वापस लौटने पर नाबालिग बेटी के घर पर नहीं मिलने पर काफी ढूंढा, लेकिन उसका पता नहीं चला। अलमारी संभालने पर कैश-गहनों के नीले कलर के बैग में रखकर ले जाने का पता चला। बस्सी थाने में पीड़ित पिता ने नाबालिग बेटी के किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है।






