Home » राजस्थान » जयपुर से नाबालिग स्कूल छात्रा का किडनैप!:माता-पिता गए हुए थे बाहर, 2.50 लाख कैश-गहने मिले गायब

जयपुर से नाबालिग स्कूल छात्रा का किडनैप!:माता-पिता गए हुए थे बाहर, 2.50 लाख कैश-गहने मिले गायब

जयपुर से नाबालिग स्कूल छात्रा का किडनैप करने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की के माता-पिता किसी प्रोग्राम में जयपुर से बाहर गए थे। नाबालिग बेटी के किडनैप के साथ ही अलमारी में रखे 2.50 लाख रुपए और गहने गायब मिले। बस्सी थाने में नाबालिग बेटी के पिता ने FIR दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया- बस्सी के रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 15 साल की बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। 10 नवम्बर को पत्नी के साथ वह एक प्रोग्राम में शामिल होने जयपुर से बाहर गए थे। आरोप है कि पीछे से उनकी नाबालिग बेटी को दोपहर करीब 11:30 बजे अननोन लड़का बहला-फुसलाकर घर से किडनैप कर ले गया।

नाबालिग बेटी को किडनैप कर ले जाने के साथ ही अलमारी के लॉकर में रखे 2.50 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के गहने भी एक बैग में रखकर ले गए। वापस लौटने पर नाबालिग बेटी के घर पर नहीं मिलने पर काफी ढूंढा, लेकिन उसका पता नहीं चला। अलमारी संभालने पर कैश-गहनों के नीले कलर के बैग में रखकर ले जाने का पता चला। बस्सी थाने में पीड़ित पिता ने नाबालिग बेटी के किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार