Poola Jada
Home » राजस्थान » दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर घायल:एक को किशनगढ़ और दूसरे को किया अजमेर रेफर

दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर घायल:एक को किशनगढ़ और दूसरे को किया अजमेर रेफर

बोराड़ा थाना क्षेत्र के दोथली गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बोराड़ा थाना एएसआई रामाकिशन ने बताया कि यह हादसा दोथली-गुजरवाड़ा गांव के चौराहे के पास एक मोड़ पर हुआ।

घायलों में एक की पहचान झिरोता निवासी गणेश जाट के रूप में हुई है। दूसरे घायल का नाम राजू नाथ बताया जा रहा है, हालांकि उसके गांव का पता नहीं चल पाया है।

दोनों घायलों को अरांई अस्पताल ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, एक व्यक्ति को किशनगढ़ और दूसरे को अजमेर रेफर किया गया है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को थाने पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार