जयपुर में एक बिजनेसमैन को किडनैप कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। किडनैपर्स ने उसे 45 घंटे तक कार में बंधक रखा और फिरौती के लिए मारपीट कर टॉर्चर किया। बिजनेसमैन के भाई को फोन कर धमकाया गया—अगर जिंदा चाहिए तो 50 लाख रुपए लेकर आओ, वॉट्सऐप पर लोकेशन भेज देंगे, पुलिस को मत बताना। प्रताप नगर पुलिस के पीछे पड़ने पर बदमाशों ने बिजनेसमैन को चलती कार से फेंककर भाग निकले।
एसआई होशियार सिंह ने बताया—प्रताप नगर निवासी 44 वर्षीय बिजनेसमैन टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस करते हैं। 10 नवंबर सुबह करीब 6:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घर से थोड़ी दूर पर नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें कार में डालकर किडनैप कर लिया। आंखों पर पट्टी बांधकर हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और कार की सीट के बीच में पटक दिया।
चलती कार में करते रहे टॉर्चर किडनैपर्स चलती कार में ही बिजनेसमैन की पिटाई करते रहे। पैसे और गहनों की जानकारी मांगते रहे। पैसे न होने की बात कहने पर और मारते रहे। फिर रिश्तेदारों-दोस्तों से 50 लाख रुपये फिरौती मंगवाने का दबाव डाला। इतने पैसे जुटा पाने में असमर्थता जताने पर फिर पीटा गया।
भाई को कॉल कर फिरौती के लिए धमकाया 11 नवंबर सुबह 3:20 बजे किडनैपर्स ने बिजनेसमैन के छोटे भाई को फोन करवाया। तीन बार कॉल नहीं उठाने पर चौथी बार में उठाया। कॉल उठाते ही बिजनेसमैन ने कहा—मुझे बचा लो, ये मुझे मार डालेंगे। 50 लाख रुपए की व्यवस्था कर सुबह तक जयपुर आ जाओ, इन्होंने मुझे बहुत मारा है। किडनैपर्स ने फोन छीनकर धमकाया—अगर तुम्हारा भाई जिंदा चाहिए तो 50 लाख लेकर आओ। वॉट्सऐप कॉल पर लोकेशन भेज देंगे, पुलिस को मत बताना।
लोकेशन बदल-बदल कर बुलाया बिजनेसमैन के भाई का कहना है- प्रताप नगर थाने में भाई के किडनैप की पुलिस में शिकायत दी। उसके बाद पुलिस ने उनके साथ किडनैपर का पीछा शुरू किया। उससे किडनैपर ने 11 नवंबर को दोपहर 3 बजे लोकेशन देने के लिए कहा था। और फिर जिसके 3 घंटे बाद कॉल कर फिरौती का पूछा। बिजनेसमैन के भाई ने कहा कि 20 लाख रुपए की ही व्यवस्था हो पाई है, इस पर किडनैपर्स ने पूरी रकम की व्यवस्था करने को कहते हुए धमकाया। उसके बाद किडनैपर्स ने ठिकरिया की लोकेशन भेजी, साथ में पुलिस भी बिजनेसमैन के भाई के साथ गई थी। किडनैपर्स लोकेशन बदलते रहे। जिसके बाद विश्वकर्मा 14 नंबर, उसके बाद गैलेक्सी सिनेमा, रेलवे स्टेशन, फिर दोबारा गैलेक्सी सिनेमा की लोकेशन देकर बुलाते रहे।

चलती कार से फेंक भागे पुलिस के पीछे पड़े होने का शक होने पर किडनैपर 12 नवंबर (आज) सुबह 3:30 बजे मानसरोवर के पत्रकार कॉलोनी में चलती कार से बिजनेसमैन को फेंककर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से पीड़ित बिजनेसमैन ने पुलिस से कॉन्टैक्ट किया। पुलिस ने घायल बिजनेसमैन का हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करवाया। पीड़ित बिजनेसमैन ने पुलिस को बताया- बदमाशों ने उसे कार में बंधक बनाकर रखा। पिछले दो दिन से लगातार उसको कार में ही लेकर घूमते रहे। फिरौती के लिए टॉर्चर करने के लिए जमकर मारपीट की गई।







