भीलवाड़ा में ट्रकों से डीजल और ट्रक के पार्ट चोरी करने वाले एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद इरशाद (34) पर 5 हजार रुपए का इनाम था।
पुलिस इस मामले में पहले से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मोहम्मद इरशाद 600 लीटर डीजल चोरी के मामले में भी फरार चल रहा था।
यह था मामला
गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि 6 नवंबर 2024 को सिद्धार्थ शर्मा निवासी फरीदाबाद हरियाणा ने गुलाबपुरा थाने में एक रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि मेरी एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। इसमें 2 नवंबर को ड्राइवर को आशिक हमारी गाड़ी को सोहना से अहमदाबाद के लिए लोड करके निकाला था। 3 नवंबर को ड्राइवर आशिक गाड़ी को गुलाबपुरा में सड़क के किनारे एक होटल अमन ढाबे पर खड़ी करके फरार हो गया।
ड्राइवर सहित तीन लोगों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम
जब मौके पर हमारी टीम पहुंची तो पता चला की गाड़ी में लोड किया हुआ है, मटेरियल गायब है। साथ में दरवाजे की कुंडी भी डैमेज है। गाड़ी में भरा हुआ 600 लीटर डीजल भी गायब था।इस पूरी वारदात में आशिक के दो और साथी मोहम्मद इशाक और वारिस शामिल थे इन्होंने ड्राइवर के साथ कंपनी ट्रक से सामान और डीजल चुराया ।इस पर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद इरशाद ( 34 ) पिता फज्र मेव निवासी मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया ।इस मामले में मोहम्मद आशिक ओर वारिस फरार चल रहे थे। इन दोनों पर पांच पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था ।
पुलिस ने कुछ समय बाद आरोपी मोहम्मद वारिस को गिरफ्तार किया ।अब पुलिस ने इस मामले में शामिल मोहम्मद आशिक (23 ) पिता शहाबुद्दीन निवासी मेवात हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ये थे टीम में शामिल
पकड़े गए आरोपी ट्रकों से डीजल और पार्ट्स चुराते थे,पुलिस गिरफ्तार आरोपी से डिटेल पूछताछ में लगी है।आरोपियों को पकड़ने गई टीम में गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह , हेड कॉन्स्टेबल जगपाल , कॉन्स्टेबल सुभाष और गोपाल शामिल रहे।





