खेत पर पानी देने गए शिव मंदिर के पुजारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी जब उसे खाना देने गई तो वहां उसने पुजारी को बेहोश हालत में देखा तो परिजनों को सूचित किया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित दिया। हादसे से गांव में शोक की लहर छा गई।
खेत पर पिलाई करने गए थे पुजारी
मामला मांडल थाना क्षेत्र का है,दांता कला निवासी महादेव पुत्र श्रवण नाथ (52) बुधवार दोपहर अपने खेत पर फसल में पानी देने गया था। मोटर पंप चालू करने के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। दोपहर में जब उसकी पत्नी खेत पर उसके लिए खाना लेकर पहुंची तो उसे जमीन पर बेहोश देख घबरा गई और तुरंत घर लौटकर परिजनों को सूचना दी।
अस्पातल ले जाने पर डॉक्टर ने बताया मृत
सूचना पर उसके बेटे खेत पर पहुंचे और महादेव को बेहोश देख कर रोने-बिलखने लगे। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे उपजिला अस्पताल मांडल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद महादेव को मृत घोषित कर दिया।घटना का पता चलने के बाद मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
गांव में शोक की लहर
महादेव गांव के शिव मंदिर में पुजारी थे और अपने विनम्र स्वभाव के कारण गांव में सम्मानित व्यक्ति माने जाते थे। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।





