Home » राजस्थान » अवैध निर्माणों पर जेडीए प्रवर्तन शाखा की खामोशी क्यों? इकोलॉजिकल जोन बना नो कन्सन्ट्रेशन जोन के बाद “नो कार्रवाई जोन”

अवैध निर्माणों पर जेडीए प्रवर्तन शाखा की खामोशी क्यों? इकोलॉजिकल जोन बना नो कन्सन्ट्रेशन जोन के बाद “नो कार्रवाई जोन”

जयपुर विकास प्राधिकरण का बढ़ता दायरा जेडीए के लिए चुनौतीपूर्ण भी माना जा सकता है क्योंकि अभी जिस प्रकार से अवैध निर्माणों व अवैध कॉलोनियों पर जेडीए लगाम लगाने में असमर्थ दिख रहा है तो बढते क्षेत्राधिकार में आखिर कैसे हो पाएगी कार्रवाई?
आपको बतादें मुख्य “आगरा रोड पर तिलक हॉस्पिटल के पीछे,भुखण्ड संख्या 19-20, चाणक्यपुरी” में सांठगांठ की आड़ में तीव्र गति से निर्माण किया जा रहा है जिसकी समय-समय पर प्रवर्तन अधिकारी को बताया गया लेकिन कार्रवाई नहीं होने से यहां पर निर्माण कभी रूका भी नहीं, गौरतलब है कि उक्त निर्माण की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज है फिर भी निर्माण अनवरत रूप से संचालित है आखिरकार जेडीए की प्रवर्तन शाखा उक्त निर्माण पर कार्रवाई करने में ढिलाई क्यों बरत रहा है या फिर निर्माणकर्ता की बाहुवलिता व सांठगांठ के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
सुत्रो के मुताबिक उक्त बिल्डिंग पर नोटिस भी दिए गए हैं नोटिस देने के बाद भी निर्माणकर्ता पर खास प्रभाव नहीं पडा
आखिर प्रवर्तन अधिकारी बताए कि उक्त निर्माण पर कार्रवाई कब तक होगी या फिर नज़रअंदाज़ करकर बिल्डिंग निर्माण को ओर भी प्रबल किया जाएगा।
वहीं दुसरी ओर पुरानी चूंगी पर अखिला हॉस्पिटल की गली में कॉमर्शियल मार्केट का निर्माण जोरो-शोरों से संचालित किया जा रहा है यहां पर बेसमेंट समेत ग्राउंड फ्लोर पर दुकानों के शटर लगाए जा रहे हैं गौरतलब है कि जेडीए लगातार अवैध निर्माणों पर जीरो टॉलरेंस नीति से कार्रवाई कर रहा है तो उक्त निर्माण को छोड़ना कहीं ना कहीं खुद की कार्रवाई को सवालों के कटघरे में खड़े कर रहे हैं एक तरफ तो सख्त कार्रवाई तो दुसरी तरफ महज लीपापोती।

आपको बतादे 52फीट हनूमान मंदिर के पीछे पिताम्बरा अवैध कॉलोनी पर जेडीए ने ध्वस्तिकरण की कार्रवाई कर वाह-वाही लूटी और कुछ दिन बाद ही उक्त कॉलोनी में ग्रेवल सड़कों को फिर से दुरूस्त कर बेचान किया जा रहा है मौका स्थिति देखने में मानो ऐसा लगता है कि यहां पर कोई कार्यवाही हुई नहीं हो।

“रिंग रोड पर ग्रीन माउन्ट होटल से सर्विस रोड होते हुए खातीपुरा की तरफ अवैध कॉलोनी का निर्माण जोरो-शोरों से संचालित है यहां ग्रेवल सड़कों का निर्माण कर लिया गया है”

जोन-10 में जयसिंहपुरा क्षेत्र के कुण्ड रोड पर दो अवैध कॉलोनियों में निर्माण फिर से संचालित
आपको बतादे जयसिंहपुरा खोर स्थित कुण्ड रोड पर “वेलकम सिटी” नाम से अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य फिर से संचालित हो गये है गौरतलब है कि पूर्व में प्रवर्तन शाखा ने उक्त कॉलोनी पर दो से तीन बार ध्वस्तिकरण की कार्रवाई कर चुका है। तीन बार ध्वस्तिकरण होने के बावजूद फिर से उक्त कॉलोनी में निर्माण होना कहीं ना कहीं जेडीए प्रवर्तन शाखा की लापरवाही की ओर इंगित करता है आपको बतादे उक्त कॉलोनी से पहले दुसरी अवैध कॉलोनी में भी निर्माण फिर से शुरू हो चुके हैं यहां भी प्रवर्तन शाखा ने पूर्व में ध्वस्तिकरण की कार्रवाई कर चुका है।

गोनेर रोड पर बड़ी कॉलोनी बसाने की तैयारी जोर-शोर से
जोन-10 के क्षेत्राधिकार स्थित मुख्य गोनेर रोड पर राजावत कांटे के पीछे लगभग 22 बीघा कृषि भुमि पर आवासीय व कॉमर्शियल कॉलोनी बसाई जा रही है यहां पर दिन-रात जेसीबी की सहायता से ग्रेवल सड़कों का निर्माण जोरो-शोरों से किया जा रहा है।

जोन-13 में ध्वस्त कॉलोनी में निर्माण फिर से शुरू
वहीं जोन-13 में नायला रोड, कानोता,ग्राम डोडिया चौड स्थित श्रीराम सिटी नाम से अवैध कॉलोनी को दिनांक 20-09-2025 को प्रवर्तन अधिकारी-13 द्वारा ध्वस्तिकरण की कार्रवाई सुनिश्चित हुई थी यहां पर कृषि भुमि पर जविप्रा से बिना अनुमति व स्वीकृति से ग्रेवल सड़कों का निर्माण किया जा चुका था जिस पर प्रवर्तन शाखा ने ग्रेवल सड़कों को ध्वस्त किया था वर्तमान की मौकास्थिति में ग्रेवल सड़कों को फिर से दुरूस्त कर फिर से कॉलोनी बसाने की कवायद शुरू हो चुकी है।

जोन-13 में कानोता ग्राम में नवीन कॉलोनी “केशव सिटी” पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं
वहीं कानोता ग्राम में पड़सा वाले बालाजी मंदिर के पीछे की ओर केशव सिटी के नाम से नवीन अवैध कॉलोनी सृजित की जा रही है यहां पर कृषि भुमि पर जविप्रा की बिना अनुमति व स्वीकृति से कॉलोनी बसाई जा रही है स्थानीय निवासियों ने बताया कि जेडीए प्रवर्तन शाखा से उक्त कॉलोनी में आए थे फिर भी उक्त कॉलोनी पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार