पुलिस थाना विवेक विहार क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने चोरी की वारदात की योजना बनाते चार आरोपियों को पकड़ा है। संगठित अपराध के खिलाफ यह विवेक विहार थाना पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के सख्त निर्देशों पर चल रहे नाइट पेट्रोलिंग अभियान के दौरान ASI ओमप्रकाश और उनकी टीम को इंडियन ऑयल कॉलोनी (जोधपुर-पाली रोड) पर एक टैक्सी संदिग्ध हालत में घूमती दिखी। टैक्सी में एक युवक विजय और तीन महिलाएं (भीकली, गुड्डी व लक्ष्मी) सवार थे। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी रोकी और पूछताछ शुरू की।
राजकॉप ऐप से फोटो मिलान करते ही खुलासा हुआ कि चारों के खिलाफ जोधपुर के विभिन्न थानों में पहले भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे विवेक विहार में चोरी करने की प्लानिंग कर रहे थे।
चोरी की मोटर बरामद, वाहन जब्त तलाशी के दौरान टैक्सी से टैक्समो कंपनी की पानी की मोटर मिली। आरोपियों ने इसे विवेक विहार स्थित एक निर्माणाधीन मकान से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी की मोटर और वारदात में उपयोग टैक्सी को जब्त कर चारों को गिरफ्तार किया।
चारों के खिलाफ संगठित अपराध एवं चोरी के तहत प्रकरण संख्या 247/2025 धारा 303(2), 313, 112(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर अन्य वारदातों की जांच में जुटी है।
इनको किया गिरफ्तार
1. विजय (29) पुत्र जोगाराम सांसी, निवासी सांसीयों का बास, खोखरिया, थाना बनाड़। 2. भीकली (35) पत्नी बस्तीराम, सांसी निवासी सांसी कॉलोनी, पांचबत्ती, थाना एयरपोर्ट। 3. गुड्डी (30) पत्नी शंभूराम, निवासी सांसी कॉलोनी, पांचबत्ती, थाना एयरपोर्ट। 4. लक्ष्मी (40)पत्नी चंद सांसी निवासी सांसी कॉलोनी, पांचबत्ती, थाना एयरपोर्ट।





