Home » राजस्थान » हैकर्स से मिलकर पेपर में करवाई थी नकल, आरोपी गिरफ्तार:NSCL ऑनलाइन एग्जाम में ट्रेनी कर्मचारी ने किया था फर्जीवाड़ा, स्टूडेंट्स से लिए थे 50-50 हजार रुपए

हैकर्स से मिलकर पेपर में करवाई थी नकल, आरोपी गिरफ्तार:NSCL ऑनलाइन एग्जाम में ट्रेनी कर्मचारी ने किया था फर्जीवाड़ा, स्टूडेंट्स से लिए थे 50-50 हजार रुपए

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) के ऑनलाइन एग्जाम में फर्जीवाड़े मामले में जयपुर पुलिस ने इनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी इनामी बदमाश ने हैकर्स से मिलकर पेपर में नकल करवाई थी। आरोपी अनुज नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्री ट्रेनी के पद पर अजमेर ऑफिस में था।

वैशाली नगर थाना पुलिस गैंग के दर्जन से अधिक बदमाशों को पहले ही अरेस्ट कर जेसी (ज्यूडिशियल कस्टडी) भेज चुकी है।

ऑफिस से छुट्‌टी लेकर गया, पेपर सॉल्व के लिए टीचर को दिया डेढ़ लाख रुपए का लालच डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया- इनामी बदमाश अनुज बिजारणिया उर्फ अनोज बिजारणिया (28) निवासी हीरानगर नीमकाथाना सीकर को अरेस्ट किया है। वह नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्री ट्रेनी के पद पर अजमेर ऑफिस में था। 5 जनवरी को आयोजित नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑनलाइन एग्जाम में नकल करवाने के लिए आरोपी ने ऑफिस से छुट्टी ली।

इसके बाद पुराने परिचित राजेंद्र कुमार के पास गया था। उसके साथ मिलकर एग्रीकल्चर पढ़ाने वाले टीचर से कॉन्टैक्ट कर पेपर सॉल्व करवाने के बदले 1.50 लाख रुपए का लालच दिया। शक होने पर टीचर ने पेपर सॉल्व करने से इनकार कर दिया था।

हर स्टूडेंट से लिए थे 50-50 हजार रुपए एडवांस नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कर्मचारी होने का फायदा उठाकर आरोपी अनोज उर्फ अनुज ने एग्जाम में नकल करवाने में सहयोग किया। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में सॉफ्टवेयर व डिजिटल उपकरणों से परीक्षा के कम्प्यूटर सेंटर संचालकों के साथ प्लानिंग की। हैकर के साथ मिलकर पेपर सॉल्व करके नकल करवाई गई। इसके लिए प्रत्येक स्टूडेंट से 50-50 हजार रुपए एडवांस लिए गए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार