जोधपुर कमिश्नरेट के बासनी थाना इलाके में गाड़ी से ज्वेलरी से भरा बैग चुराने का मामला सामने आया है। जोधपुर एम्स में परिजन का इलाज कराने आए पीड़ित ने इस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पाली निवासी दशरथ सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि उसका ससुराल जोधपुर में है और उसकी पत्नी अपने मायके आई हुई थी। वह 16 नवंबर को जोधपुर को आया था I इसके बाद वह जोधपुर में अपने रिश्तेदार के घर गया। अगले दिन वापस पाली लौटना था इसलिए उसने रात में ही पत्नी के गहने और कपड़े गाड़ी में एक ट्रॉली सूटकेस में रख दिए। लाल कलर के सूटकेस में करीब 10 तोला सोने और 500 ग्राम चांदी के आभूषण थे।
अगले दिन पीड़ित के पिता की अचानक तबीयत खराब होने पर 17 नवंबर की सुबह गाड़ी को लेकर एम्स हॉस्पिटल आ गया और इलाज के लिए भर्ती करवाया। गाड़ी एम्स हॉस्पिटल के गेट के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद 18 नवंबर को जब गाड़ी को संभाला तो उसमें से ट्रॉली सूटकेस नहीं मिला। आसपास सभी जगह जब जानकारी ली गई तो भी इसके बारे में कोई पता नहीं चल पाया। अज्ञात चोर करीब 14 लाख की ज्वेलरी सहित सूटकेस चोरी कर ले गया।





