Home » राजस्थान » व्यापारी को फिरौती के लिए धमकाने का आरोपी गिरफ्तार:रोहित गोदारा व नवीन बॉक्सर के नाम पर व्हाट्सप कॉलिंग से धमकाया, बिजनेसमैन का ड्राइवर निकला आरोपी

व्यापारी को फिरौती के लिए धमकाने का आरोपी गिरफ्तार:रोहित गोदारा व नवीन बॉक्सर के नाम पर व्हाट्सप कॉलिंग से धमकाया, बिजनेसमैन का ड्राइवर निकला आरोपी

सीकर जिले में व्यापारी को धमकाने मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किया तो आरोपी दोनों हाथों से मुंह छुपाने लगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर सख्त पूछताछ शुरू कर दी है।

सेवद बड़ी निवासी व्यवसायी ने 17 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 15 और 16 नवंबर को रोहित गोदारा व नवीन बॉक्सर के उसके व्हाट्सएप नंबर पर वॉयस रिकॉर्डिंग भेजकर फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की थी। एक आरोपी पीड़ित व्यापारी के ट्रक ड्राइवर की नौकरी कर चुका है।

2 साल में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की जानकारी जुटाई तो पकड़ में आए आरोपी एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया- मामले की जानकारी मिलने के बाद 4 टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सीकर, बीकानेर व चूरू जेल से पिछले 2 सालों में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की जानकारी जुटाई।

एसपी नूनावत ने बताया- पुलिस की एक टीम को सीकर की खुली जेल से वर्ष 2022 में आजीवन कारावास की सजा भुगत कर रिहा हुए अपराधी सुरेंद्र बांगड़वा के बारे में जानकारी तो पता चला कि वह पीड़ित व्यापारी के ट्रक ड्राइवर की नौकरी कर चुका है। अपराधी सुरेंद्र 2009 में चूरू जिले के सालासर थाना इलाके में एक हत्या करके रतनगढ़ और बीकानेर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट चुका था।

दोनों आरोपियों से जुड़ी कड़ी जोड़कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा खाटूश्यामजी के व्यापारी के धमकी प्रकरण से जुड़े कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है।

नौकर के साथ जेल में रहे आरोपियों की खंगाली कुंडली एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया- पुलिस टीम को शक हुआ तो अपराधी सुरेंद्र के साथ जेल में रहे अपराधियों के रिकॉर्ड निकाले गए। इसी बीच आरोपी सुरेंद्र और पीड़ित व्यापारी के बीच विवाद व धमकी देने की जानकारी मिली। पुलिस ने पहले सुरेंद्र बांगड़वा और उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी हेमंत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी नूनावत ने बताया कि आजीवन कारावास की सजा के दौरान सुरेंद्र बांगड़वा को रतनगढ़ जेल में रहने के दौरान आरोपी को फरार करवाने के मामले में आरोपी नवीन बॉक्सर से जान-पहचान हो गई थी। इसके बाद सुरेंद्र लगातार नवीन बॉक्सर के संपर्क में रहा। आजीवन कारावास की सजा भुगतने के बाद आरोपी सुरेंद्र गांव में रहते हुए नवीन बॉक्सर से सोशल मीडिया की विशेष मोबाइल ऐप के जरिए संपर्क में रहा।

एप के जरिए लोगों को जोड़ा नवीन बॉक्सर ने सुरेंद्र बांगड़वा को 4-5 युवा लड़के ग्रुप में जोड़ने के लिए कहा तो सुरेंद्र ने बुआजी के लड़के के दोस्त हेमंत शर्मा से नवीन बॉक्सर का संपर्क करवाया। हेमंत शर्मा के मोबाइल में भी विशेष एप डाउनलोड करवाया गया। इसके बाद हेमंत शर्मा भी 2 वर्ष से नवीन बॉक्सर से लगातार संपर्क में हैं। नवीन बॉक्सर ने फिरौती के लिए दोनों को पैसे वालों की सूचना देने के लिए कहा। इस बीच सुरेंद्र व पीड़ित व्यापारी के बीच रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। सुरेंद्र ने हेमंत शर्मा के जरिए नवीन बॉक्सर तक कारोबारी से रुपए मांगने की सूचना पहुंचा दी।

8 महीने किया काम, जानकारी लेकर छोड़ी नौकरी सुरेंद्र इसी साल पीड़ित व्यापारी के पास ट्रक ड्राइवरी करने लगा। आरोपी सुरेंद्र ने करीब 8 महीने तक ट्रक ड्राइवरी की तथा परिवादी के बारे में पूरी जानकारी जुटाकर अक्टूबर में ट्रक ड्राइवरी छोड़ दी। सुरेंद्र ने पीड़ित व्यापारी के मोबाइल नंबर, परिवार और बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी नवीन बॉक्सर को उपलब्ध करवाई। पुलिस ने सुरेंद्र और हेमंत को गिरफ्तार अन्य जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

पुलिस टीमों में सदर थानाधिकारी इंद्राज मारोड़िया, एएसआई नरेश कुमार, हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, साइबर एक्सपर्ट नौरंग लाल समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार