दिनांक 22 11 2025 को प्रताप नगर सेक्टर 28 स्थित आवासन मंडल की बहुमंजिला आवासीय योजना उत्सव अपार्टमेंट की कार्यकारिणी की निर्वाचन प्रक्रिया 22 11.2025 को संपन्न हुई , इस पूरी चुनाव प्रक्रिया में 10 लोगों ने भाग लिया जिसमें बनय सिंह धाकड़ निर्विरोध अध्यक्ष पद पर मनोनीत दिया हुए, सदस्य पद पर शिवजीत सिंह एवं रेखा शर्मा और राजेश कुमार मीणा निर्विरोध मनोनीत हुए,जनता ने उत्साह पूर्वक इस पूरी प्रक्रिया में भाग लिया, जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी ब्रह्म प्रकाश शर्मा एवं सहायक चुनाव अधिकारी शंकर लाल शर्मा जी और उनकी टीम उपस्थित रही, उत्पात की समस्या को देखतेहुए पुलिस प्रशासन का सहयोग शानदार रहा राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की तरफ से परियोजना अभियंता मौके पर उपस्थित रहे दोपहर बाद जब वोट गिने गए तो उनमें अनीता गुर्जर सचिव पद पर उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष पद पर मोनिका शर्मा विजयी हुए।







