जोधपुर में थाने के बाहर से वाहनों के पास चुराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चोरी के का प्रयास करते थे तीन आरोपियों को पकड़ा है।
मामला जोधपुर कमिश्नर रेट के जिला पूर्व के रातानाडा थाना का है। यहां थाने के बाहर खड़े जब्तशुदा पुराने वाहनों से कुछ लोग पार्ट्स चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान थाने के पुलिसकर्मी की नजर उन पर पड़ गई।
पहले भी कर चुके हैं वारदातें
पुलिसकर्मियों ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी आदतन अपराधी हैं। पहले भी वह इस तरह की चोरी की वारदातें कर चुके हैं और उनके खिलाफ विभिन्न तारों में केस दर्ज हैं।
रातानाडा थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि तीनों आरोपी किशन, राहुल और सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में कई और वारदात के खुलासे की भी संभावना है
Author: Kashish Bohra
Post Views: 9





